Chandigarh administration changed 13 employees
BREAKING
Aaj Ka Panchang 3 May 2025 : आज वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि,जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर

चंडीगढ़ प्रशासन ने फिर बदले 13 कर्मचारी, देखें किसे मिली क्या जिम्मेदारी

Chandigarh administration changed 13 employees

Chandigarh administration changed 13 employees

Chandigarh administration changed 13 employees- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I (Chandigarh Administration) चंडीगढ़ प्रशासन ने एक मर्तबा फिर उन (13 Employee Tranffered) 13 कर्मचारियों के तबादले की सूची जारी की है जो अपनी सीट पर तीन साल से ज्यादा वक्त से जमे थे। खासतौर से (Estate Office) एस्टेट ऑफिस के मुलाजिमों पर (DC Office & Administration) डीसी ऑफिस व प्रशासन की नजरें टेढ़ी हैं क्योंकि इन्हें सही कामकाज न करने की वजह से दूसरे (Department Change) विभागों में बदला जा रहा है।

जिनके तबादले हुए हैं उनमें (GMCH-32) जीएमसीएच 32 से (Senior Assitant) सीनियर असिस्टेंट श्रीमती शशिबाला को (Estate Office) एस्टेट ऑफिस में बदला गया है। सीनियर असिस्टेंट कमलेश रानी को एस्टेट ऑफिस से जीएमसीएच 32 में बदला गया है। सीनियर असिस्टेंट मंजू बाला को (Chandigarh Police) पुलिस से एस्टेट आफिस बदला गया है। सीनियर असिस्टेंट राजेश कुमारी को एस्टेट आफिस से पुलिस में बदला गया है। (treasury office) ट्रेजरी आफिस में सीनियर असिस्टेंट श्रीमति बिंदु को (Education Department) एजूकेशन विभाग जबकि सीनियर असिस्टेंट चरणजीत सिंह को एजूकेशन से एस्टेट आफिस में बदला गया है।

सीनियर असिस्टेंट संदीप शर्मा को एस्टेट आफिस से ट्रेजरी, जीएमसीएच 32 से सीनियर असिस्टेंट विजय कुमार को एस्टेट आफिस, सीनियर असिस्टेंट इशमीत सिंह को एस्टेट आफिस से जीएमसीएच 32, सीनियर असिस्टेंट दलजीत सिंह को सीटीयू से एस्टेट आफिस, सीनियर असिस्टेंट अतुल सोनी को एस्टेट आफिस से सीटीयू, सीनियर असिस्टेंट जयभगवान को सीटीयू से एस्टेट आफिस जबकि रणबीर सिंह गिल को एस्टेट आफिस से सीटीयू में बदला गया है। यहां बता दें कि बीते सप्ताह भी (Administration Transffered) प्रशासन ने 62 कर्मियों का तबादला किया था जिसमें से 26 एस्टेट आफिस के थे। 

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: