Chandigarh SI-ASI Arrested- CBI ने चंडीगढ़ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को उठाया; एक ASI भी गिरफ्त में, 10 हजार की रिश्वत लेते हत्थे चढ़े
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

CBI ने चंडीगढ़ पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को उठाया; एक ASI भी गिरफ्त में, दोनों 10 हजार की रिश्वत लेते हत्थे चढ़े, FIR की धमकी दी थी

CBI Arrested Chandigarh Police SI-ASI For Accepting Bribe

CBI Arrested Chandigarh Police SI-ASI For Accepting Bribe

Chandigarh SI-ASI Arrested: चंडीगढ़ में खाकी बदनाम हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) के एक सब-इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत के आरोपी सब-इंस्पेक्टर की पोस्टिंग 17 थाने में बताई जा रही है। वहीं आरोपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पीओ सेल में तैनात बताया जा रहा है।

शिकायतकर्ता को धमकी दी, 1 लाख रुपये मांगे

सीबीआई को आरोपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता को धमकी देने और उससे 1 लाख रुपये रिश्वत मांगने की बात सामने आई। एएसआई ने शिकायतकर्ता से ये एक लाख रूपए  एक शिकायत बंद करने और शिकायतकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने के एवज में मांगे। इसके बाद शिकायतकर्ता के साथ रिश्वत की राशि की बातचीत पर 40,000 में समझौता हुआ। जिसमें से 10 हजार की पहली राशि शिकायतकर्ता द्वारा एएसआई को जब दी गई तो सीबीआई ने उसे धर लिया।

CBI ने बिछा रखा था जाल

आरोपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए सीबीआई ने पूरी प्लानिंग के साथ जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को रुपये की 10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इसके बाद, आगे की ट्रैप कार्यवाही के दौरान उक्त एसआई को भी उक्त रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल सीबीआई अब दोनों के चंडीगढ़ और मोहाली में स्थित आवासीय परिसरों की तलाशी ले रही है।