घर में रखी अलमीरा से नकदी और कीमती ज्वैलरी गायब, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

घर में रखी अलमीरा से नकदी और कीमती ज्वैलरी गायब, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

Cash and Precious Jewellery Missing

Cash and Precious Jewellery Missing

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Cash and Precious Jewellery Missing: थाना सारंगपुर क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक घर में रखी अलमीरा से नकदी और ज्वैलरी का सामान चोरी हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता स्मॉल फ्लैट्स धनास की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह बीते दिन रात के समय अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी। ज्यादा गर्मी होने के चलते उसी दिन घर का दरवाजा खोल रखा था।जब वह अगले दिन सुबह करीब 5 बजे उठी तो देखा कि घर में रखी अलमीरा खुली हुई है।और सारा सामान बिखरा हुआ है। घर से तीन मोबाइल फोन,8पेयर्स सिल्वर एंकलेट्स,दो गोल्ड मंगलसूत्र,एक पेयर गोल्ड इयररिंग,दो पेयर्स गोल्ड इयररिंग,एक गोल्ड टीका,एक गोल्ड ओम,4 गोल्ड कॉक्स,एक सिल्वर वेस्ट बेल्ट,दो सिल्वर बैंगल्स,8 सिल्वर रिंग,एक सिल्वर चैन,दो पेन ड्राइव, जरूरी कागजात के अलावा 20 हजार रुपए की नकदी गायब थी। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता की इससे पहले भी थाना सारंगपुर क्षेत्र एरिया के अंतर्गत एक घर से 2 लाख रुपए की नकदी और तीन गोल्ड रिंग चोरी हो गई थी। पीड़ित इकबाल सिंह परिवार के साथ माथा टेकने के लिए गुरुद्वारा साहिब में गए हुए थे। मामला अभी सुलझा नहीं। जांच जारी है।