यूपी के गाजियाबाद में 4 साल के मासूम से टूटा कैरम बोर्ड, पत्नी की फ्रेंड ने लात-घूंसों से पीटा; हुई मौत

यूपी के गाजियाबाद में 4 साल के मासूम से टूटा कैरम बोर्ड, पत्नी की फ्रेंड ने लात-घूंसों से पीटा; हुई मौत

Innocent Killed by Beating

Innocent Killed by Beating

Innocent Killed by Beating: साहिबाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने कैरम टूटने के बाद अपनी सहेली के चार साल के बेटे की इस कदर बेरहमी से पिटाई(brutally thrashed) कर दी जिससे बच्चे का लिवर फट गया। मासूम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बच्चे की मां अपने पति से अलग रहती है। पति ने पत्नी और उसकी सहेली पर बच्चे की हत्या करने के आरोप लगाए हैं। साहिबाबाद थाने में बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में जांच की जा रही है। पति द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली निवासी अरुण ने बताया कि वह मोबाइल रिपेयरिंग(mobile repairing) का काम करते हैं उनकी शादी सीमापुरी निवासी पायल से वर्ष 2010 में हुई। उनके एक बेटी एक बेटा था। दो साल पहले कैंसर से उनकी नौ वर्षीय बेटी की मौत हो गई। छह जनवरी 2020 को पत्नी पायल उनको छोड़कर चली गई। वह अपने साथ बेटे को ले गई थी। पत्नी के साथ उनका तलाक का केस चल रहा है। 23 जनवरी को कोर्ट गए थे तभी उन्होंने अपने चार वर्षीय बेटे को देखा था। वह बिल्कुल ठीक था। अगले दिन उनके पास दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से चिकित्सकों का फोन आया कि उनके पुत्र की हालत गंभीर है। इसके बाद वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। जब वह अस्पताल पहुंचे तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पीड़ित का आरोप है कि पत्नी पायल और उसकी सहेली ज्योति ने मिलकर उनके बेटे को मार दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और मासूम की मौत पेट पर लात मारने पर लिवर फटने से हुई है। पत्नी पायल ने पुलिस को बताया कि वह बेटे को सहेली ज्योति के पास छोड़कर गई थी। बच्चे ने कैरम तोड़ दिया था जिसके बाद ज्योति ने बेरहमी से मासूम की पिटाई की। बच्चे ने उनके लौटने पर पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मामले में महिला के पति ने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

--

पूनम मिश्रा, एसीपी साहिबाबाद

आरोपी महिला ज्योति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामलें में जांच की जा रही है। पति द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दो साल से लिव इन में रह रही है महिला / Woman living in live-in for two years

महिला के पति का कहना है कि वह दो वर्ष पूर्व उन्हें छोड़ एक अन्य युवक के साथ साहिबाबाद स्थित डीएलएफ कॉलोनी में लिव-इन में रह रही है। उनकी पत्नी पायल सहेली ज्योति और पत्नी का लिव इन पार्टनर एक फ्लैट में रहते हैं। उन्होंने बताया कि पहले 9 वर्षीय बेटी की मृत्यु हो चुकी है अब बेटा भी इस दुनिया में नहीं रहा।

यह पढ़ें:

यूपी में धर्मांतरण का मामला, 67 पर केस दर्ज; पढ़ें क्या है पूरा मामला

बांदा में बाइक एजेंसी में शार्ट सर्किट से लगी आग, बचाए गए घर मे फंसे छह लोग

यूपी के अलीगढ में मुस्लिम टीचर ने राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, बोला- झंडा भी नहीं फहराएंगे