राजस्थान में प्राचीन शिव मंदिर पर चला दिया गया बुलडोजर, अब हिन्दुओं में भयंकर आक्रोश, इधर BJP का Congress पर ताबड़तोड़ वार
BREAKING
पंजाब में बीजेपी-अकाली दल के नेताओं की AAP में जॉइनिंग; CM भगवंत मान ने जॉइन कराई पार्टी, कांग्रेस को भी लगा झटका कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई पर बड़ा एक्शन; अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, CM शिंदे ने कहा था- मिट्टी में मिला देंगे बंगाल CM ममता बनर्जी के साथ हादसा; हेलीकॉप्टर में पांव लड़खड़ाए, धड़ाम से गिरीं, चोटिल हुईं, VIDEO आया सामने कांग्रेस को बड़ा झटका; NSUI पंजाब के उपाध्यक्ष ने AAP जॉइन की, CM भगवंत मान ने कराई जॉइनिंग, लगातार पाला बदल रहे नेता उत्तराखंड के नैनीताल जंगल में भीषण आग, सेना बुलाई गई; विकराल लपटों को कंट्रोल करने में पसीने छूटे, हेलीकॉप्टर से पानी गिराया जा रहा

राजस्थान में प्राचीन शिव मंदिर पर चला दिया गया बुलडोजर, अब हिन्दुओं में भयंकर आक्रोश, इधर BJP का Congress पर ताबड़तोड़ वार

Bulldozer on Shiv Mandir in Alwar Rajasthan

Bulldozer on Shiv Mandir in Alwar Rajasthan

Rajasthan Alwar Shiv Mandir : राजस्थान से एक बड़ी खबर आ रही है| राजस्थान के अलवर जिले में एक शिव मंदिर को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है| बुलडोजर चलाकर जहां शिव मंदिर को मलबे में तब्दील कर दिया गया तो वहीं मंदिर में रखे भगवान भी खंडित कर दिए गए| यह शिव मंदिर काफी प्राचीन करीब 300 साल पुराना बताया जा रहा है| फिलहाल, मंदिर पर बुलडोजर चलने से हिन्दुओं की आस्था को बड़ी ठेस पहुंची है और वह इसके प्रति आक्रोश जाहिर कर रहे हैं| सोशल मीडिया पर मंदिर को लेकर हिन्दू लोगों का आक्रोश साफ-साफ देखा जा सकता है| इधर, इसके आलावा मंदिर तोड़े जाने पर राजनीती भी काफी गर्म हो गई है| बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है| बीजेपी के नेता मंदिर तोड़ने पर कांग्रेस को बुरी तरह से घेर रहे हैं|

भाजपा के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने इस मामले (Bulldozer on Shiv Mandir in Alwar Rajasthan) में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि करौली और जहांगीरपुरी पर आंसू बहाना और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना, यही कांग्रेस का सेक्युलरिजम है। अमित मालवीय ने कहा कि राजस्थान के अलवर में विकास के नाम पर 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ दिया गया| इधर राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस मामले में पार्टी ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी मौके पर जाकर तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करेगी|

भाजपा नेता रामलाल शर्मा ने गहलोत की औरंगजेब से की तुलना.....

वहीं, राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को औरंगजेब बता डाला| विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस वक्त जहांगीरपुरी में दंगाइयों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चल था, उसी वक्त जहांगीरपुरी का बदला लेने राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने अलवर में 300 साल पुराना शिवालय बुलडोजर से ढहा दिया। दंगाइयों के अतिक्रमण ढहाने पर रोने वाले गहलोत ने औरंगजेब बन शिवालय ढहाने में एक क्षण नहीं लगाया। भाजपा नेता रामलाल शर्मा ने गहलोत ने आगे कहा कि सरकार ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था और भावनाओं पर गहरा कुठाराघात किया है। जिसके लिए यह हिंदू समाज कभी भी गहलोत सरकार को माफ नहीं करेगा। गहलोत जी हमारी मान्यताओं और आस्था के साथ ऐसा खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे|

वहीं, बीजेपी राजस्थान के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया कि जहाँ काँग्रेसराज में हिन्दुओं के लिए अलग कानून है और मुस्लिमों के लिए अलग। धारा 144 लगा, पुलिस को मूकदर्शक बना, हिन्दुओं की शोभायात्रा पर पथराव करवाया जाता है एवं मुस्लिमों को राजकीय अतिथि बना रोजा इफ़्तार करवाया जाता है।

इधर, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी मंदिर तोड़े (Bulldozer on Shiv Mandir in Alwar Rajasthan) जाने की निंदा की| उन्होंन कहा कि कांग्रेस की मानसिकता साफ झलक रही है। राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को कांग्रेस सरकार द्वारा तोड़ा गया एवं शिवलिंग को कटर से काटा गया। बतादें कि, राजस्थान में कांग्रेस शासित अशोक गहलोत की सरकार है| सीएम अशोक गहलोत उस वक्त भी बुरी तरह से घिर गए थे जब कुछ दिन पहले सुजानगढ़ स्थित रामदरबार पर बुलडोजर चलाया गया था| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। जिसके बाद प्रवेश द्वार की नींव भरकर पुनः राम दरबार स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई|