ब्रेक फेल… लेकिन हौसला नहीं टूटा, चालक ने बचाई 50 छात्रों की जान, जानें यमुना एक्सप्रेस-वे में भीषण एक्सीडेंट की कहानी
Galgotia University bus brake failed in Noida
Galgotia University bus brake failed in Noida: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लगभग 50 छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही एक तेज रफ्तार बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया. खतरे को भांपते ही बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस की रफ्तार कम की और उसे कंक्रीट डिवाइडर से टकराकर रोक दिया. जिससे बस नीचे खाई में गिरने से बच गई. मामसे में सभी छात्र सुरक्षित है किसी को भी कोई चोट नहीं आई है.
जानकारी के मुताबिक बस रोजाना की तरह बोटैनिकल गार्डन, नोएडा से गलगोटिया विश्वविद्यालय की ओर छात्रों को लेकर जा रही थी. इस दौरान जब बस दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रैंप के पास पहुंची, तभी चालक को एहसास हुआ कि ब्रेक काम नहीं कर रहा है.
ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत सभी छात्र-छात्राओं को अलर्ट किया और आगे बैठे छात्रों को पीछे बैठने को कहा. चालाक ने सभी छात्र-छात्राओं से शांत रहने की अपील की. इसके बाद चालक ने गाड़ी की रफ्तार धीरे-धीरे कम करना शुरू किया और लगातार हॉर्न बजाकर रास्ता साफ करवाया. बाद में बस चालक ने बस को एक छोटी कंक्रीट की दीवार से टकराकर रोक दिया. इस दौरान कई छात्र डरे से सहम गए.
मामले को लेकर पुलिस ने दी जानकारी
मामले को लेकर थाना प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह ने बताया की बस दुर्घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस जैसे ही मिली तुरन्त पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद एक दूसरी बस बुलवाकर उनको शकुशल उनके घर भिजवाया गया. बाद में क्रेन की मदद से बस को रोड किनारे साइड करवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया.