Bollywood Famous Choreographer Tushar Kalia Married with Triveni Barman
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

बॉलीवुड इंडस्ट्री के Famous Choreographer तुषार ने करली  है शादी, पत्नी की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे 'कितनी खूबसूरत है'

Bollywood Famous Choreographer Tushar Kalia Married with Triveni Barman

Bollywood Famous Choreographer Tushar Kalia Married with Triveni Barman

Bollywood Updates : यूं तो बॉलीवुड में कई उम्दा कोरियोग्राफर मौजूद है लेकिन जब मशहूर कोरियोग्राफर तुषार का जीकर होता है तो हर लड़की का दिल धड़कने लग जाता है। जी हां, 'खतरों के खिलाड़ी 12' के विनर तुषार कालिया (Tushar Kalia) इनडस्ट्री के बहुत ही अच्छे डांसर है और वह मॉडलिंग भी करते रहे है। आपको बतादें की तुषार ने कई रेलिटी शोज भी जज किए है। हाल ही में पता लगा है की तुषार केलिए ने अपनी गर्ल फ्रेंड त्रिवेणी बर्मन से शादी कर ली है। जी हां, दोनों की शादी बहुत धूम धाम से हुई है और दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी फोटोज शेयर की है। इस खबर को जानने के बाद कई लड़कियों के दिल तो टूट ही गए है लेकिन वही दोनों की शादी की बात करे तो तुषार और त्रिवेणी शादी के जोड़े में बहुत अच्छे लग रहे थे। आपको बतादें कि तुषार ने मई 2022 में त्रिवेणी बर्मन से सगाई की थी, जिसके बाद अब वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। हालांकि, बता दें कि त्रिवेणी सिर्फ एक मॉडल ही नहीं बल्कि इंडियन ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर भी हैं।इसी वजह से तुषार की त्रिवेणी का हर एक लुक बहुत ही गॉर्जियस है। 

दुल्हा-दुल्हन बने दोनों लगे प्यारे
कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपनी शादी में आइवरी कलर की शेरवानी में नजर आए, जिसके साथ पगड़ी और दुपट्टा भी उन्होंने कैरी किया था, तो वहीं त्रिवेणी बर्मन ने लाल रंग का सुंदर लहंगा पहना था। उनके इस लहंगे पर गोल्डन एंब्रॉइडरी नजर आ रही थी। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग चोली और दुपट्टा कैरी किया था। सोशल मीडिया पर लोगो ने कमेंट्स करते हुए कहा 'दोनों शादी के जोड़े में सजे राजा रानी जैसे लग रहे है।' और कई लोगो ने 'बहुत प्यार और आशीर्वाद' के कमेंट्स भी किए। आपको बतादें कि तुषार कालिया ने 'झलक दिखला जा' सीजन 6 और 7 में कोरियोग्राफर के रूप में काम किया है। उन्होंने 'डांस दीवाने' के पहले तीन सीजन में जज के रूप में भी काम किया है। उन्होंने डांस पर आधारित फिल्म एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस में भी अभिनय किया।

त्रिवेणी का ब्राइडल लुक था खास 
त्रिवेणी बर्मन ने अपने इस दुल्हन वाले लुक को कम्पलीट करने के लिए ने डिज़ाइनर हेवी ग्रीन जूलरी कैरी की थी। गले में हेवी नेकलेस, मैचिंग मांग टीका, माथा पट्टी, ईयररिंग्स के साथ चूड़ा और गोल्डन कलीरे उनके लुक को ब्राइडल टच दे रहे थे। माथे पर बिंदी, नथ और हेवी ब्राइडल मेकअप में त्रिवेणी हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। आप भी उनके इस लुक से अपनी वेडिंग के लिए आइडिया ले सकती है।