कांग्रेस पर लगे 500 करोड़ में सीएम की कुर्सी देने वाले ब्यान पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली

कांग्रेस पर लगे 500 करोड़ में सीएम की कुर्सी देने वाले ब्यान पर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली

BJP state president Mohan Lal Badoli Commented

BJP state president Mohan Lal Badoli Commented

BJP state president Mohan Lal Badoli Commented: कहा जनता को पता थी कांग्रेस की हकीकत,नवजोत कौर सिद्धू ने दिखाया आईना

गिरावड़ में युवा मॉक पार्लियामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे मोहन लाल बड़ौली

वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज गिरावड़ मॉक पार्लियामेंट में 14 जिलों के युवा ने निभाई थी पक्ष और विपक्ष की भूमिका

दीपेन्द्र हुड्डा के भाजपा पर वंदे मातरम के बहाने वंदे वोटरम करने वाले बयान पर भी बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष 

कहा कांग्रेस की इसीलिए हो रही है दुर्गती,कांग्रेस को हर चीज में दिखाई देता है चुनाव

 पीएम मोदी ने केवल इतना बताया कि कैसे मिस्लिम लीग के दबाव में वंदे मातरम को किया गया छोटा

 बडौली बोले,भाजपा एक ऐसा राजनीतिक संगठन जोकि काम और विचार लेकर जाता है जनता के बीच

 मॉक पार्लियामेंट में पक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाने वाले युवाओं की प्रतिभागिता को बड़ौली ने सराहा

 हड़ताली डॉक्टरों से की अपील,देश व जनहित में काम पर वापिस लौटे डॉक्टर,सरकार कर रही है मांगोें पर सहानुभूति से विचार

 मॉक पार्लियामेंट के अयोजन के भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आदित्य धनखड़ की सफल आयोजन के लिए थपथपाई पीठ।