भाजपा नेता संजय टंडन ने श्मशान घाट में बुजुर्गों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई दो व्हीलचेयर, रेड क्रॉस के सहयोग से शमशान घाट प्रबंधक को सौंपी

भाजपा नेता संजय टंडन ने श्मशान घाट में बुजुर्गों की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई दो व्हीलचेयर, रेड क्रॉस के सहयोग से शमशान घाट प्रबंधक को सौंपी

wheelchairs available in the cremation ground

wheelchairs available in the cremation ground

चंडीगढ़। wheelchairs available in the cremation ground: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने आज सेक्टर-25, शमशान घाट में बुजुर्गों की सुविधा के लिए दो व्हील चेयर उपलब्ध करवाई। दरअसल, शमशान घाट के पंडित गुलशन आचार्य द्वारा उन्हें परिजनों, रिश्तेदारों/जानकारों की अंत्येष्टि के लिए शमशान घाट पहुंचने वाले वाले बुजुर्गों को पैदल चलकर आगे जाने की परेशानी से अवगत कराया गया था. पंडित के आग्रह पर भाजपा नेता संजय टंडन ने रेड क्रॉस चंडीगढ़ के सचिव से बात की। इसके बाद रेड क्रॉस चंडीगढ़ द्वारा आज उनके साथ सेक्टर-25 शमशान घाट जाकर पंडित गुलशन आचार्य को दो व्हील चेयर सौंपी गई। 

इस दौरान रेड क्रॉस के सचिव शिव दुलार सिंह ढिल्लों, उप-सचिव जसबीर सिंह लखविंदर सिंह बीजेपी चंडीगढ़ राज्य सचिव कृष्ण कुमार समेत रेड क्रॉस के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह पढ़ें:

रिजर्व बैंक लोकपाल कार्यालय, चंडीगढ़ ने दिनांक 27 फरवरी 2024 को आरबीआई चंडीगढ़ में सरकारी अधिकारियों के साथ आमने-सामने बातचीत की

चंडीगढ़ के नए मेयर कुलदीप कुमार ने पद ग्रहण किया; 4 मार्च को सीनियर डिप्टी-डिप्टी मेयर का चुनाव कराएंगे, नामांकन आज से शुरू

पीजीजीसीजी 11 में साइकोलॉजी फेस्ट "ज़ाइटगाएस्ट" में टेली मानस व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता