एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में रोहित गोदारा, नवीन बॉक्सर गैंग के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Four Active Members of the Rohit Godara and Naveen Boxer Gang were Arrested

Four Active Members of the Rohit Godara and Naveen Boxer Gang were Arrested

विदेश से बैठ कर भारत में कर रहे हैं ऑपरेट

अर्थ प्रकाश संवाददाता
चंडीगढ़।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सोनीपत यूनिट ने संगठित अपराध के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई करते हुए वांछित गैंगस्टर रोहित गोदारा/नवीन बॉक्सर गैंग के चार सक्रिय सदस्यों को हथियारों सहित पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए प्रथम पानीपत की संयुक्त टीम के साथ 21-22 दिसंबर की रात को की गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा मूल रूप से राजस्थान का निवासी है, जो वर्तमान में देश छोड़कर विदेश में रहकर अपने संगठित आपराधिक नेटवर्क का संचालन कर रहा है। इस गैंग में नवीन बॉक्सर (गौरीपुर, भिवानी), महेंद्र सहारण, वीरेंद्र चारण, राहुल रिनाऊ, मनोज दिग्गू सहित कई अपराधी शामिल हैं, जो फर्जी पासपोर्ट के माध्यम से विदेश भाग चुके हैं और भारत में अपराधों का संचालन कर रहे हैं। कार्रवाई के दौरान कुल तीन अवैध पिस्तौल तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। हरियाणा पुलिस संगठित अपराध और गैंग नेटवर्क्स के विरुद्ध शून्य सहनशीलता की नीति के तहत निरंतर, सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रखे हुए है। प्रमीत से एक पिस्तौल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। देवेंद्र के कब्जे से एक पिस्तौल तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। साहिल से एक पिस्तौल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अमन के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। ये चारो आरोपी जिला पानीपत के रहने वाले है। 

अपराध का दायरा और कार्यप्रणाली

यह संगठित गैंग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में सक्रिय रहकर विदेश से फिरौती कॉल, हत्या व हत्या के प्रयास तथा भय पैदा करने के उद्देश्य से गोलीबारी जैसी गंभीर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा है। गैंग सरगना सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को अपराध की ओर उकसाकर अपराध का महिमामंडन करते हैं, जिससे पैसे के लालच और विदेश जाने के भ्रम में युवा इनके जाल में फंस जाते हैं। हाल ही में इस गैंग द्वारा पानीपत में एक व्यापारी को फिरौती की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी देने की घटना सामने आई थी।

पुलिस कार्रवाई का विवरण

एसटीएफ सोनीपत और सीआईए प्रथम पानीपत की संयुक्त टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर सटीक योजना बनाते हुए कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान प्रमीत के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल पानीपत में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना इसराना में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी गैंग के लिए हथियारों की आपूर्ति, धन की व्यवस्था, टारगेट की रैकी, सूचना संकलन तथा फायरिंग व अन्य संवेदनशील अपराधों की तैयारी में संलिप्त थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है।

कानूनी कार्रवाई और आगे की रणनीति

सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया। आवश्यकता अनुसार पुलिस रिमांड प्राप्त कर गैंग की आगामी आपराधिक योजनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा तथा फरार अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।