BJP ने बनाई चुनावी फौज; बिहार के लिए चुनाव अभियान समिति का किया ऐलान, लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम, यहां देखें

BJP Announced Bihar Election Campaign Committee 45 Members Name List
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की घड़ी अब ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में सक्रिय हो गए हैं। वहीं बीजेपी ने भी अपनी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने इस आगामी चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति की घोषणा की है। बिहार बीजेपी की तरफ से जारी की गई चुनाव अभियान समिति की लिस्ट में कुल 45 सदस्यों के नाम हैं, बीजेपी-एनडीए को दिलाने के लिए काम करेंगे।
बीजेपी की चुनावी फौज में कौन-कौन?
बिहार चुनाव के लिए बनाई गई बीजेपी की इस 45 सदस्यीय चुनावी फौज में डॉ. दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, गिरिराज सिंह, राधा मोहन सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद और अश्विनी कुमार चौबे जैसे कई अनुभवी और दिग्गज नेताओं को रखा गया है। यानि बीजेपी की ये चुनावी फौज बिहार में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगी। इसके अलावा बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से भी बिहार के लिए जल्द ही प्रचारकों की लिस्ट सामने आ सकती है।
लिस्ट
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA गठबंधन को जीत दिलाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मैदान में उतरे हुए दिख रहे हैं। पिछले कुछ ही दिनों में बार-बार पीएम मोदी और शाह को बिहार के दौरे पर देखा जा रहा है। बीते कल भी अमित शाह बिहार पहुंचे हुए थे। अमित शाह लगातार बिहार बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी बैठक कर रहे हैं। उनका दावा है कि प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।