Nitish Kumar Viral Video: बिहार CM नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; भरी सभा में अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला

बिहार CM नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; भरी सभा में अधिकारी के सिर पर रख दिया गमला, कार्यक्रम में यही देकर स्वागत किया था

Bihar CM Nitish Kumar Viral Video News Latest

Bihar CM Nitish Kumar Viral Video News Latest

Nitish Kumar Viral Video: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अब कुछ अलग सा बर्ताव करने लग गए हैं. जिसके चलते वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वह कभी भरी सभा में अचानक किसी का हाथ पकड़ने लग जाते हैं तो कभी और अटपटे ढंग से पेश आते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार क्या बोल जायें। इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता। अब तो ऐसा लगता है कि पता नहीं नीतीश कब क्या करने लग जाएं?

शादी होती है तो पुरुष रोज रात में... CM नीतीश कुमार का 'सेक्स' पर गजब ज्ञान, विधानसभा में ये क्या बोल डाला?

फिलहाल एक बार फिर नीतीश कुमार कुछ ऐसा कर गए हैं कि वह चर्चा में हैं। नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। दरअसल, सीएम नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां बिहार शिक्षा विभाग के सह-अपर मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी ने उनका स्वागत किया और इस दौरान भेंट के रूप में नीतीश को गमला दिया। वहीं नीतीश कुमार ने गमला लिया और इसके बाद अचानक उस गमले को उसी अधिकारी के सिर पर रख दिया। जिससे आसपास लोग हंसने लगे गए।

वीडियो

 

बिहार CM नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; IAS अफसर के सामने हाथ जोड़ रहे, पैर पकड़ लेने को भी कहा, लग रहा- गिड़गिड़ा रहे!