Bike collided with a white tree, one died and the other injured
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

सफेदे के पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत दूसरा घायल

Bike collided with a white tree, one brother died and another brother injured

Bike collided with a white tree, one brother died and another brother injured

ऊना:उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव में एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान विवेक पुत्र युद्धवीर सिंह के रूप में हुई है। जबकि उसके भाई दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कलोह गांव में एक कार्यक्रम में गए थो दोनों

जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12:30 बजे दीपक व विवेक दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलोह गांव में एक कार्यक्रम से वापिस अपने घर बड़ोह लौट रहे थे। बड़ोह पहुंचते ही विवेक ने बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सफेदे के पेड़ जा टकराई। दोनों भाई घायल अवस्था सड़क पर गिर पड़े। एम्बुलेंस से दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल गगरेट लाया गया, जहां डॉक्टर ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। वही दीपक को प्राथमिक इलाज देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया है। थाना प्रभारी गगरेट अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।