हरियाणा की जेल में कैद कैदियों के लिए बड़ी खबर, सरकार बदलने जा रही डाइट प्लान
- By Gaurav --
- Sunday, 31 Aug, 2025

Big news for prisoners in Haryana jail, government is
Haryana Sarkar New Decision: हरियाणा सरकार राज्य की जेलों में कैदियों के लिए भोजन व्यवस्था में बदलाव करने जा रही है। जेल विभाग ने सरकार को नया प्रस्ताव भेजा है। इसके तहत कैदियों को दाल-चावल और दही जैसे पौष्टिक विकल्प दिए जाएंगे। नाश्ते में ब्रेड का विकल्प भी शामिल किया गया है।
पहले कैदियों को केवल दाल और रोटी मिलती थी। उनका भोजन साधारण था और पौष्टिकता की कमी को लेकर सवाल उठते रहे। नए प्रस्ताव के बाद कैदियों को संतुलित आहार मिलेगा। इससे उनके स्वास्थ्य में सुधार की उम्मीद है।
प्रदेश की जेलों में करीब 20 हजार कैदी हैं। नई डाइट योजना में दाल, सीजन की सब्जियां और दलिया भी शामिल होगा। अभी कैदियों के खाने और नाश्ते की लागत 62.83 रुपये है। नए प्रस्ताव के बाद यह बढ़कर 75.10 रुपये हो जाएगी। इससे सालाना खर्च 62.83 करोड़ से बढ़कर 73.83 करोड़ रुपये हो जाएगा।
नए प्रस्ताव के तहत कैदियों को सुबह चाय, दूध और चीनी के साथ एक ब्रेड या बिस्किट मिलेगा। कई वर्षों से जेलों में कैदियों की डाइट में बदलाव की मांग हो रही थी। कैदी कल्याण समितियों और मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों के बाद सरकार ने इसे प्राथमिकता दी है।
जेल विभाग के महानिदेशक आलोक राय के अनुसार, पौष्टिक आहार से न केवल कैदियों का स्वास्थ्य सुधरेगा बल्कि जेलों में अनुशासन और व्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अगले कुछ महीनों में नई डाइट लागू कर दी जाएगी।