Be assure about things before buy computer

Computer Purchase Tips: अगर आप खरीदने लगे है कंप्यूटर, तो जरूर इन बातों का रखें ध्यान

Be assure about things before buy computer

Be assure about things before buy computer

Computer Purchase Tips: बदलते हुए समय के साथ तकनीक ने भी अपनी चेहरे को बहुत ज्यादा बदल दिया है। सालों पहले आप शायद ही आप कल्पना कर सकते हो लेकिन आज आप अपने हर छोटे-बड़े काम को कंप्यूटर या फोन की मदद से कर सकते हैं। कंप्यूटर के जिंदगी में अहम रोल देखते हुए ही स्कूल में कंप्यूटर सिखाने पर बहुत जोर दिया जाने लगा है जिससे बच्चो को तकनिकी शिक्षा भी दी जानें लगी। बच्चो से लेकर बड़ो तक तकनीक के इस हिस्से (Computer) को बखूबी इस्तेमाल करते है और यही वजह है कि कंप्यूटर की डिमांड समय के साथ इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए घर से काम करना भी बहुत आसान हो गया है। इसलिए अब कई लोग कंप्यूटर खुद ही खरीद कर घर से अपने जरूरी कामों को निपटा लेते है और साथ ही अपने बच्चो को भी इसके बारे में अच्छी नॉलेज देते है। अगर आप भी कंप्यूटर खरीदने की तैयारी कर रहें है तो ये आपके लिए जानना जरूरी है की कौन सा और कैसा कंप्यूटर आपके लिए अच्छा रहेगा। तो आइए जानते है इसके बारे में।

सबसे पहले बनाएं बजट
किसी भी चीज को खरीदने से पहले जरूरी है कि आप बजट निर्धारित करें। बजट तैयार करने के बाद कंप्यूटर खरीदने से आप एक्स्ट्रा खर्च करने से बचेंगे। साथ ही आप बजट के हिसाब से ही अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट का चुनाव कर पाएंगे। 

Which Desktop Computer or Laptop should I buy? Buyers Guide

ऑफर का रखें ध्यान
कंप्यूटर को खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप पहले अलग-अलग ऑफर को एक्सप्लोर करें। आज मार्केट में कई सारी कंपनियां कंप्यूटर बना रही हैं। साथ ही हर कंपनी का ऑफर देने का तरीका भी अलग होता है। ऐसे में आपके बजट के मुताबिक कौन सा कंप्यूटर बेस्ट रहेगा यह जरूर समझें।

SabRentKaro på Twitter:

फीचर्स देखें
कंप्यूटर के हर मॉडल के अलग फीचर्स होते हैं। आपको किस काम के लिए कंप्यूटर खरीदना है और उसके लिए किन फिचर्स की जरूरत होगी उसके दिमाग में रख कर ही कंप्यूटर खरीदें। उदाहरण के लिए अगर आप एडिटींग के लिए कंप्यूटर खरीद रहे हैं तो उन्ही फिचर्स का ध्यान रखें जिसकी जररूत आपको होगी।

Features & Characteristics of computer PDF - Wifi Study

पेमेंट करते वक्त रखें ध्यान
अगर आप क्रडिट कार्ड से कंप्यूटर की पेमेंट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि कुछ कार्ड से पेमेंट करने पर आपको बेहतरीन ऑफर मिल सकते हैं।

Young man use credit card for shopping payment online on laptop computer  application or website. E-commerce and online shopping concept Stock Photo  - Alamy

खरीदने का सही समय
दिवाली जैसे त्योहारों पर आपको कपंनी बढ़िया छूट देती है। ठीक इसी तरह किसी स्पेशल दिन पर खरीदारी करें और एक अच्छी डील में कंप्यूटर खरीदें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो अगर आपको हमारी ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर अर्थ प्रकाश के साथ।

Pin on Indian Festivals