Aurangabad Wife Murdered Husband: सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए

सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी

Aurangabad Wife Murdered Husband Because of love for uncle

Aurangabad Wife Murdered Husband Because of love for uncle

Aurangabad Wife Murdered Husband: देश में अब बड़ा खतरनाक ट्रेंड सा चल पड़ा है। अब तो आएदिन पति हत्या की भेंट चढ़ रहे हैं और पत्नियां मौत का तांडव कर रहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आते जा रहे ऐसे मामले अब हैरान करने लगे हैं। दरअसल, अब बिहार के औरंगाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें 27 साल की एक पत्नी ने अपने सगे फूफा (55 साल) से प्यार के चलते अपने पति की गोली मरवाकर हत्या करवा दी। इस मामले ने इंदौर की सोनम का हत्याकांड ताजा कर दिया है।

होटल रूम से कपल का सेक्स वीडियो वायरल; खिड़की पर बिना पर्दे के ही इंटिमेट हुआ, बाहर से देखकर चिल्ला रही थी पब्लिक, बनाए वीडियो

पुलिस ने खोला हत्या का राज

औरंगाबाद पुलिस ने इस हत्या को लेकर एक स्पेशल टीम गठित की थी। जिसकी जांच-पड़ताल से जब हत्या पर से राज खुला तो खुद पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। पुलिस की जांच में पत्नी ही हत्या की साजिशकर्ता और आरोपी निकली। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस हत्या में अब तक आरोपी पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी की पहचान गुंजा सिंह के रूप में हुई है। वहीं हत्या में शामिल रहे 2 अन्य आरोपियों की पहचान झारखंड के जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा के रूप में की गई है।

पत्नी ने पति को कॉफी में दिया जहर; एक्स्ट्रा अफेयर का खुलासा होने के बाद जान लेने की प्लानिंग की, 2 साल पहले ही हुई थी शादी

औरंगाबाद पुलिस ने बताया कि, मृतक (गुंजा सिंह के पति) की पहचान प्रियांशु कुमार सिंह के रूप में हुई है। वहीं हत्या के इस मामले में आरोपी गुंजा सिंह का अवैध संबंधी फूफा जीवन सिंह अभी फरार है। जिसकी पकड़ को लेकर कार्रवाई चल रही है। साथ ही हत्या में शामिल हायर किए शूटरों की तलाश भी जारी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने जानकारी दी कि, पूछताछ में आरोपी गूंजा ने अपने सगे फूफा के साथ अवैध संबंध और पति प्रियांशु सिंह की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।

Aurangabad Wife Murdered Husband Because of love for uncle

 

फूफा से बात, फिर सुपारी देकर शूटर हायर किए

आरोपी गूंजा और प्रियांशु कुमार सिंह की शादी 21 मई को लगभग 45 दिन पहले हुई थी। लेकिन शादी के कई साल पहले से ही गुंजा का उसके सगे फूफा जीवन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस कारण से गुंजा ने पहले कई बार शादी करने से घर में मना किया। फूफा ने भी गुंजा की शादी नहीं होने दी। लेकिन इस बार गुंजा के पिता के ज़ोर से जब गुंजा को प्रियांशु से शादी करनी पड़ी तो गुंजा ने शादी के मंडप में ही प्रियांशु के मर्डर की प्लानिंग कर ली। शादी के बाद भी गुंजा और फूफा जीवन दोनों लगातार बातें करते रहे और हत्या की रूपरेखा तैयार करने में लग रहे।

सुहागरात पर दुल्हन ने चाकू दिखाकर दूल्हे को दी धमकी; बोली- टच किया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे, घर की दीवार फांदकर बॉयफ्रेंड संग भागी

पति की लोकेशन भेज रही थी गुंजा

बताया जाता है कि शादी के बाद गुंजा और फूफा का प्रेम संबंध बाधित होने लगा था। दोनों पहले की तरह बहुत बातें नहीं कर पा रहे थे। इस कारण गूंजा और जीवन ने मिलकर प्रियांशु को रास्ते से हटाने का आखिरी फैसला कर लिया। जिसके बाद 24 जून की रात को बनारस से लौटने के दौरान प्रियांशु की रास्ते में हायर किए गए शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान गुंजा प्रियांशु की लोकेशन शेयर कर रही थी। उसने फूफा जीवन को प्रियांशु के बारे में सारी सूचना दी। फूफा जीवन आगे शूटरों को लोकेशन भेजने के साथ डील कर रहा था। वहीं शूटरों ने नबीनगर रेलवे स्टेशन से घर लौटने के बीच रास्ते में प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी। 

 

सुहागरात पर पत्नी ने पति को दी धमकी; बोली- मुझे छूना भी मत, वरना जहर खा लूंगी, मैं किसी और की अमानत हूं, पुलिस के पास पहुंचा पति

 

हरियाणा में पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति को मार डाला; शव को बाइक पर रखकर घूमी, नाले में फेंककर आई, CCTV में दिखी

 

पत्नी ने खाना मांगने पर पति को छत से दिया धक्का; नीचे गिरते ही मौत, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया

 

पत्नी ने पति को बेहोश कर नदी में फेंका; प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम, पुलिस को लापता होने की जानकारी दी, शव मिलने पर पर्दाफाश

 

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया