लिव-इन संबंध से नाराज भाइयों ने की युवक की हत्या:भिवानी में लाठी-डंडों से पीटा, रोहतक PGI में तोड़ा दम
- By Gaurav --
- Sunday, 07 Dec, 2025
Angry brothers killed a young man due to live-in relationship:
Angry brothers killed a young man due to live-in relationship: भिवानी जिले के गांव धनाना में एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिंकू झज्जर की एक शादीशुदा महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था।
इसी बात से नाराज महिला के भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिंकू पर हमला किया। पुलिस को दी शिकायत में रिंकू के भाई संजय ने बताया कि रात करीब 8 बजे रिंकू को एक युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था।
रिंकू जब घर से बाहर आया, तो वहां झज्जर का एक युवक अपने पांच-छह साथियों के साथ पहले से मौजूद था। आरोपियों ने रिंकू पर रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
गंभीर रूप से घायल रिंकू को पहले भिवानी के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि महिला 2022 से रिंकू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। महिला पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। इसी संबंध के कारण महिला के भाई रिंकू से रंजिश रखते थे।
रिंकू अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और राजमिस्त्री का काम करता था। उसके पिता कैंसर से पीड़ित हैं। मृतक रिंकू के भाई संजय के बयान पर पुलिस ने महिला के भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।