Amritpal Crossed Punjab and Reach Haryana: पंजाब से बाहर निकल गया अमृतपाल, हरियाणा के इस इलाके में पहुंचा

पंजाब से बाहर निकल गया अमृतपाल, VIDEO; हरियाणा के इस इलाके में पहुंचा, महिला के घर में ली पनाह, पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की

Amritpal Crossed Punjab and Reach Haryana

Amritpal Crossed Punjab and Reach Haryana

Amritpal Crossed Punjab and Reach Haryana: खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का चीफ अमृतपाल सिंह पंजाब से बाहर भागने में कामयाब रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमृतपाल पंजाब से हरियाणा पहुंच चुका है। हरियाणा आने के बाद अमृतपाल कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद स्थित सिद्धार्थ कॉलोनी के एक घर में ठहरा। यह घर एक महिला का बताया जाता है। जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताक्ष कर रही है।

बताते हैं कि, अमृतपाल यहां महिला के घर में करीब दो दिनों तक रहा। लेकिन पुलिस को भनक लगने और छापेमारी से पहले ही वह फरार हो गया। वहीं अमृतपाल के हरियाणा पहुंचने के बाद यह माना जा रहा है कि, कहीं वह उत्तराखंड या यूपी न फरार हो जाए।

यह है वह घर, जहां अमृतपाल ने ली पनाह

फिलहाल, अमृतपाल को लेकर आसपास के राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमाओं पर चेकिंग तेज कर दी गई है। हालांकि, अमृतपाल के पंजाब से हरियाणा आ जाने पर बड़ा सवाल यह है कि पंजाब पुलिस की इतनी मुस्तैदी और तमाम फोर्स की तैनाती के बाद वह पंजाब से कैसे भाग पाया?

अमृतपाल को पकड़ने के लिए 18 मार्च से कार्रवाई जारी

बतादें कि, पंजाब पुलिस ने 18 मार्च से अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ बड़े पैमाने कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अमृतपाल को गिरफ्तार नहीं कर सकी। वह भागने में फरार रहा। ऐसा पंजाब पुलिस का ही बयान है।

पंजाब पुलिस का कहना है कि, अमृतपाल को पकड़ने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अमृतपाल के करीब है। आपको बतादें कि, अमृतपाल पर NSA लगा दिया गया है। अमृतपाल पर NSA की कार्रवाई 18 मार्च को ही हो गई थी। साथ ही अमृतपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।

पंजाब पुलिस ने अब तक 150 से ज्यादा लोग पकड़े

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ कार्रवाई में अब तक 150 से ज्यादा लोग पकड़े हैं। अमृतपाल के गनमैन तजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तजिंदर जैसे अमृतपाल के कई अन्य बेहद करीबी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

अमृतपाल AKF फौज बना रहा था

अमृतपाल AKF फौज बना रहा था। AKF का पूरा नाम  'आनंदपुर खालसा फोर्स' है। पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। साथ ही बुलेटप्रूफ जैकेट भी बरामद हुई हैं। अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

ISI कनेक्शन और विदेशी फंडिंग के बाद खातों की जांच

बताया जा रहा है कि, अमृतपाल और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के ISI कनेक्शन और विदेशी फंडिंग के तथ्य सामने आने के बाद उन तमाम खातों की जांच की जा रही है। जिनसे अमृतपाल और उसके संगठन के पास पैसे पहुंच रहे थे।

रिपोर्ट- कुलतार