हरियाणा में अलर्ट जारी, सीएम सैनी ने रद्द किया अपना विदेश का दौरा
- By Gaurav --
- Sunday, 31 Aug, 2025

Alert issued in Haryana, CM Saini canceled his foreign tour
Haryana Rain Alert: पंजाब-हिमाचल, उत्तराखंड,समेत जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल हुआ पड़ा है। इसके चलते उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज पर तकनीकी समस्या के कारण 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 1 सितंबर तक प्रदेश में हल्की से तेज बारिश जारी रह सकती है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने UAE दौरा रद्द कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश में खराब मौसम पूर्वानुमान और वर्तमान में पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह दौरा रद्द किया गया है।
सीएम प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में जल जमाव की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। एक दिन पहले भी ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के चलते प्रदेश में आ रहे बारिश के पानी के विषय पर सीएम ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए थे।