सीएम धामी से मिले अक्षय कुमार, प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री हब को लेकर हुई चर्चा

सीएम धामी से मिले अक्षय कुमार, प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री हब को लेकर हुई चर्चा

Akshay Kumar met CM Dhami

Akshay Kumar met CM Dhami

देहरादून। Akshay Kumar met CM Dhami: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की। इस दौरान दोनों के मध्य उत्तराखंड को नए फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड दिन-प्रतिदिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नए शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य फिल्मांकन के लिए लोगों को आकर्षित कर रहा है। राज्य सरकार भी उत्तराखंड को एक बड़े फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है। राज्य सरकार द्वारा फिल्मांकन के लिए फिल्मकारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उत्तराखंड की सुंदर वादियों में कई फिल्में शूट की जा चुकी हैं और आने वाले समय में उत्तराखंड और विकसित होगा।

सीएम धामी ने किया ट्वीट (CM Dhami tweeted)

अक्षय कुमार से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज मुख्यमंत्री आवास पर प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भेंट की। इस अवसर पर उनसे उत्तराखण्ड को फिल्म इंडस्ट्री हब के रूप में विकसित किए जाने हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की

केदारनाथ गए थे अक्षय कुमार (Akshay Kumar went to Kedarnath)

अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि मंगलवार को उन्हें केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। अक्षय कुमार केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनका अलग रुप दिखाई दिया। वह हेलीकॉप्टर से उतर कर नंगे पांव ही बाबा के दरबार पहुंचे। इस दौरान उनके बॉडीगार्ड उनके साथ रहे। 

मुख्यमंत्री आवास का किया भ्रमण (Visited Chief Minister's residence)

अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की सराहना की। अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री धामी के साथ मुख्यमंत्री आवास परिसर का भ्रमण भी किया।

यह पढ़ें:

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर आर्मी का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

ऋषिकेश: राफ्टिंग गाइड और पर्यटकों के बीच मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला

Plastic Waste मामले पर HC नाराज, कहा- केदारनाथ की तर्ज पर पूरे राज्य में हो कूड़ा निस्तारण, प्रोडक्ट पर लगे QR कोड