दोस्त की मौत के बाद पत्नी पर थी नीयत खराब, करना चाहता था शादी, नहीं मानी तो डाल दिया तेजाब
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

दोस्त की मौत के बाद पत्नी पर थी नीयत खराब, करना चाहता था शादी, नहीं मानी तो डाल दिया तेजाब

दोस्त की मौत के बाद पत्नी पर थी नीयत खराब

दोस्त की मौत के बाद पत्नी पर थी नीयत खराब, करना चाहता था शादी, नहीं मानी तो डाल दिया तेजाब

शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने विधवा पर तेजाब डाल दिया। इससे महिला झुलस गई। पुलिस ने उसे उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने बताया कि आरोपी अजय की मेरे पति से गहरी दोस्ती थी। इस बीच वह कई बार पति के साथ घर आया था। एक साल पहले पति की सड़क हादसे में मौत के बाद अजय ने हमदर्द बन कर घर पर आनाजाना शुरू कर दिया।

कुछ समय बाद उसने शादी का प्रस्ताव रख कर जबरदस्ती का प्रयास किया। उसे साफ इनकार करते हुए घर से निकाल दिया। इसके बाद वह अक्सर रास्ता रोकर परेशान करने लगा...। यह बयान अस्पताल में भर्ती एसिड अटैक की पीड़िता ने पुलिस को दर्ज कराए हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अजय ने उसे रोका और कपड़ों के अंदर से एक च्यवनप्राश का डिब्बा निकाला। कुछ समझ पाती कि तेजाब चेहरे पर फेंक दिया। वह जोर से चीखते हुए पलट गई। इस पर आरोपी ने बचा हुआ तेजाब उसके कंधे और पीठ पर उड़ेल दिया। 

महिला की वजह से छोड़ दी अपनी पत्नी  

गिरफ्तार अजय ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने महिला से शादी करने के लिए पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। इसके बाद भी वह उससे शादी करने को तैयार नहीं हो रही थी। वहीं, पुलिस को बताया कि वह तेजाब बैटरी में डालने के लिए ले जा रहा था। छीनाझपटी में महिला पर गिर गया। 

आरोपी अजय कुमार को पुलिस टीम ने बिधनू से गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है। गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।-अजीत कुमार सिन्हा, एसपी आउटर