बिजनौर में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने बेटा-बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान

बिजनौर में दिल दहला देने वाली वारदात, पिता ने बेटा-बेटी को जहर देकर खुद भी दी जान

A shocking incident in Bijnor

A shocking incident in Bijnor

A shocking incident in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक पिता ने दो बच्चों को जहर खिलाकर खुद सुसाइड कर लिया. मामला घरेलू कलह का बताया जा रहा है. हीमपुर दीपा थाने के मुबारकपुर खादर गांव में 28 साल का बाबूराम परिवार के साथ रहता था. वो ई-रिक्शा पर सब्जी बेचने का काम करता था. उसने शनिवार को अपनी पत्नी से मारपीट की, फिर उसके बाद शाम करीब चार बजे अपने दोनों बच्चों के बाल कटवाने की बात कहकर उन्हें घर से लेकर चला गया.

वहां गन्ने के खेत में ले जाकर पांच साल के बेटे और तीन साल की बेटी को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया. आसपास के ग्रामीणों ने बाबूराम की ई-रिक्शा खेत के पास खड़ी देखी. लेकिन उसके पास कोई दिखाई नहीं देने पर खेतों में तलाश की. तब तीनों गन्ने के खेत में बेसुध पड़े मिले. दोनों बच्चो की सासें थम चुकी थीं, लेकिन बाबूराम जीवित था.

उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. मगर उपचार के दौरान बाबूराम की भी मौत हो गई, सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

चांदपुर के सीओ देश दीपक सिंह और थाना हीमपुर के इंचार्ज जयभगवान सिंह ने फोरेसिंक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. बाबूराम के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से बाबूराम की अपनी सुसराल वालो से नाराजगी चल रही थी. बाबूराम के साले की शादी तीन दिन पहले थी, जिसमें शरीक होने के लिए बाबूराम ने अपनी पत्नी और बच्चों के लिए कपड़े भी खरीदे थे.

पत्नी को जमकर मारा-पीटा

इतना ही नहीं अपनी सुसराल अकोंधा उन्हें छोड कर भी आया, लेकिन नाराजगी की वजह से खुद विवाह में नहीं गया. उसकी पत्नी शादी में शामिल होकर तीसरे दिन अपने भाई के साथ वापस अपनी सुसराल मुबारकपुर आई तो बाबूराम ने लड़ाई शुरू कर दी. कहने लगा कि इतनी देर से क्यों आई और अपने भाई को मेरे घर क्यों लेकर आई? इसी वजह से अपनी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. फिर इसी क्लेश की वजह से अपने मासूम बच्चों के साथ जहर खा कर जान दे दी.

गुस्से का आदी था बाबूराम

बिजनौर के एसपी देहात प्रकाश कुमार ने बताया कि बाबूराम बात-बात पर मारपीट और गुस्सा करने का आदी था. गृहक्लेश की वजह से बाबूराम ने अपने पुत्र और पुत्री को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया. तीनों की ही मौत हो गई है. पीएम कराया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से विवेचना कर रही है.