राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उपमण्डल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

राम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उपमण्डल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित

Review Meeting of the Sub-Divisional level Grievance Redressal Committee

Review Meeting of the Sub-Divisional level Grievance Redressal Committee

दून । (विक्रम) दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने में अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। राम कुमार चौधरी आज बद्दी में उपमण्डल स्तरीय शिकायत निवारण समिति में विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना, लंबित कार्यों के कारणों की समीक्षा करना तथा जनहित से जुड़े मामलों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है।
राम कुमार चौधरी ने क्षेत्र में कार्यान्वित की रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं एवं विकास कार्यों की विभागवार विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभिन्न विभागों से योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, लंबित कार्यों के कारणों तथा उनके समाधान को लेकर गहन चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और इस कार्य में अधिकारियों की अहम भूमिका है।
विधायक ने कहा कि क्षय रोग केवल एक चिकित्सीय समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और समाज की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, शिक्षण संस्थानों, उद्योग प्रबंधन तथा आम नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय सहयोग देने का आग्रह किया।
विधायक ने नगर निगम बद्दी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। कूड़ा उठान समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित बनाएं ताकि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग होने वाले उपकरणों की मुरम्मत एवं रखरखाव सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका त्वरित उपयोग किया जा सके।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बद्दी-बरोटीवाला रेहड़ी-फहड़ी संचालकों एवं दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को वन सम्पदा के संरक्षण के लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम से संबंधित लंबित मामलों को तीन माह के भीतर निपटाने के निर्देश भी दिए।
विधायक ने निर्देश दिए कि जिन ठेकेदारों द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत भी निर्धारित समय-सीमा में कार्य आरम्भ नहीं किया गया है या कार्य अधूरे है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सड़कों से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राम कुमार चौधरी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को बद्दी में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बैठक में लिखित एवं मौखिक रूप से प्राप्त शिकायतों पर स्वयं शिकायतकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निश्चित समयावधि के भीतर लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समीक्षा बैठकों से प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ती है और विकास कार्यों को गति मिलती है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वह जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें और सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
बैठक की कार्यवाही का संचालन उपमंडलाधिकारी बद्दी संजीव धीमान ने किया।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी नालागढ़ विकल्प यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी नियोन धैर्य शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप कुमार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बद्दी डॉ. अनिल अरोड़ा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गैर-सरकारी सदस्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।