देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में लगी भीषण आग, 22 झोपड़ियां जलकर हुई राख
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में लगी भीषण आग, 22 झोपड़ियां जलकर हुई राख

Uttarakhand Forest Fire

Uttarakhand Forest Fire

 देहरादून। Uttarakhand Forest Fire: लक्ष्मण चौक स्थित खुडबुड़ा बस्ती में सिलेंडर फटने के कारण भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण सारा सामान जल गया। बताया जा रहा है कि 8 से 10 छोटे सिलेंडर फटने के कारण आग लगी।

आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। किसी तरह मकान के अंदर रह रहे करीब 60 से 70 लोगों को तत्काल रेस्क्यू करते हुए बाहर निकाला गया, लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता तब तक सारा सामान जल चुका था।

आग से बच्चों के झुलसने की सूचना

आग इतनी भयानक थी कि आसपास के घरों में भी सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण मानव क्षति तो नहीं हुई लेकिन पूरा सामान जल गया। आग से कुछ बच्चों के झुसलने की सूचना मिली है।