फतेहपुर के पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, धमाकों की गूंज से दहला इलाका, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

फतेहपुर के पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, धमाकों की गूंज से दहला इलाका, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

Fire Firecracker Market

Fire Firecracker Market

फतेहपुर : Fire Firecracker Market: महात्मा गांधी परास्नातक महाविद्यालय परिसर में लगी पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई. घटना रविवार दोपहर 12.30 बजे की है. देखते ही देखते सभी 65 आतिशबाजी की दुकानें जलकर राख हो गईं. कुछ बाइकें भी जल गईं. धमाकों से पूरा इलाका सहम गया. धुएं का काला गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा था. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. एडीएम अविनाश पांडेय ने बताया कि यहां पर इस बार की दीपावली को लेकर महात्मा गांधी डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 पटाखों की दुकानें लगी थीं. दोपहर में लोग यहां आतिशबाजी खरीद रहे थे. इस बीच एक दुकान में आग लग गई. इसके बाद आतिशबाजी ने भी आग पकड़ ली.

बाइकें बन गईं आग का गोला : इसके बाद एक के बाद एक करके कई दुकानों तक आग पहुंच गई. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई. दुकानदारों और अन्य लोगों में चीख-पुकार मच गई. परिसर में मौजूद कई बाइकें भी आग का गोला बन गईं. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों के अनुसार दमकल की गाड़ी के खराब हो जाने के कारण आग पर काबू पाने में विलंब हो गया. घटना में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है.

पुलिस ने भांजी लाठियां : वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इससे पुलिस को लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बताया कि महात्मा गांधी परास्नातक महाविद्यालय से फायर ब्रिगेड की दूरी केवल 500 मीटर ही है. इसके बावजूद अग्निशमन वाहनों को आने में 30 मिनट का समय लग गया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

मामले पर एडीएम अविनाश पांडेय ने बताया कि घटना में सभी दुकानें जलकर राख हो गईं. अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं घटना के संबंध में दमकल विभाग के अफसरों का भी पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ.

एसपी बोले-घटना की होगी जांच : एसपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात कारणों से आग लगी. सीएफओ और उनकी टीम ने आग पर काबू पाया. कोई भी व्यक्ति घटना में झुलसा नहीं है. किसी की मौत भी नहीं हुई है. घटना में कुछ बाइकें भी जली हैं. आग लगने के कारणों की जांच होगी. दोषियों पर कार्रवाई होगी.