पत्नी की हत्या की रची खौफनाक साजिश, सुपारी देकर पति ने कराया मर्डर, दो शूटर नोएडा से गिरफ्तार
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

पत्नी की हत्या की रची खौफनाक साजिश, सुपारी देकर पति ने कराया मर्डर, दो शूटर नोएडा से गिरफ्तार

Wife was Brutally Murdered by giving Contract

Wife was Brutally Murdered by giving Contract

Wife was Brutally Murdered by giving Contract: नवी मुंबई में एक महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए यूपी एसटीएफ (UP STF) और नवी मुंबई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गौतमबुद्धनगर के सूरजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो हरियाणा के निवासी हैं और हत्या के बाद से फरार चल रहे थे.

दरअसल, महिला की हत्या का मामला नवी मुंबई के एनआरआई सागरी थाने में दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए नवी मुंबई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से सहयोग मांगा. सूचना के आधार पर एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सूरजपुर के घंटा गोलचक्कर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नवी मुंबई पुलिस की टीम भी मौजूद रही.

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी सुखप्रीत मॉडलिंग करना चाहता था और 2022 में अपने मामा के लड़के गुरप्रीत के साथ मुंबई गया था. वहीं एक सैलून चलाने वाली महिला से उसकी मुलाकात हुई. इसी महिला के माध्यम से उन्हें हत्या की सुपारी मिली. चौंकाने वाली बात यह है कि महिला की हत्या की साजिश उसके पति किशोर सिंह ने ही रची थी और इसके लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

18 मई की रात दोनों आरोपियों ने पहले रेकी की, फिर ऑनलाइन हथियार मंगवाए और गला रेतकर महिला की हत्या कर दी. अब पुलिस किशोर सिंह को भी हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है.