Unique way of campaigning in Amritsar, candidates distributed thousands of kites by getting their picture printed on the kite
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, उम्मीदवारों ने पतंग पर तस्वीर छपवा बांटी हजारों पतंगें

अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, उम्मीदवारों ने पतंग पर तस्वीर छपवा बांटी हजारों पतंगें

Unique way of campaigning in Amritsar, candidates distributed thousands of kites by getting their pi

अमृतसर। चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक पंजाब में विधानसभा चुनाव प्रचार और रैलियों पर रोक लगा रखी है। सिर्फ वर्चुअल या डोर टू डोर तरीके से लोग प्रचार कर सकते हैं। लेकिन इस बीच अमृतसर में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका देखने को मिला। कांग्रेस से टिकट के दो दावेदारों ने लोहड़ी पर पतंग को अपने प्रचार का तरीका बनाया है। उनके समर्थकों ने हजारों की संख्या में पतंगें इलाके में बांटी। इन पर उम्मीदवारों की तस्वीरें छपी थीं और वोट देने की अपील की गई थी।

अमृतसर में नॉर्थ सीट पर दावेदारी पेश कर चुके कांग्रेस के सीनियर नेता विराट देवगन और अमृतसर साउथ के मौजूदा विधायक व दावेदार इंद्रबीर सिंह बुलारिया के नाम से हजारों पतंगें आसमान में उड़ रही हैं। विराट देवगन के समर्थकों ने उनके नाम से बनी पतंगों को लोहड़ी पर हवा में उड़ाया और उसे नॉर्थ हलके में बांटा भी है। समर्थकों ने कहा कि वह एक नेक दिल इंसान हाँ। आज के दिन उनका नाम घर-घर पहुंचाने के लिए पतंग से अच्छा जरिया कुछ और नहीं हो सकता।

वहीं दूसरी तरफ साउथ हलके के मौजूदा विधायक और 2022 चुनाव के लिए दावेदार इंद्रबीर सिंह बुलारिया अपने तरीकों से लगातार इलाके में प्रचार कर रहे हैं। लोहड़ी पर समर्थकों ने उनके नाम व तस्वीर की पतंगों को इलाके में बंटवाया। इससे पहले भी बुलारिया अपने हलके में लिटिल चैंप नाम की बच्चों की प्रतियोगिता के लिए इलाके में प्रचार कर रहे थे, जिसमें उन्होंने बच्चों को टैब भी बांटे थे।