Rage among farmer leaders over election ticket distribution, see who is asking for how many tickets
BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

किसान नेताओं में चुनाव टिकट बंटवारे को  लेकर बढ़ी रार, देखें कौन कितनी मांग रहा टिकटें

किसान नेताओं में चुनाव टिकट बंटवारे को  लेकर बढ़ी रार, देखें कौन कितनी मांग रहा टिकटें

Rage among farmer leaders over election ticket distribution, see who is asking for how many tickets

चंडीगढ़। पंजाब में किसानों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया है। हरियाणा के किसान नेता गुरनाम चढूनी 25 चुनाव टिकट मांग रहे हैं, जबकि किसान नेता बलबीर राजेवाल की अगुआई वाले पंजाब के 22 किसान संगठन उन्हें सिर्फ 9 टिकट देने को तैयार हैं। इसको लेकर राजेवाल और चढूनी ग्रुप में ठन गई है। पंजाब के 22 संगठनों के नेता रूल्दू सिंह मानसा ने कहा कि चढूनी की एक यूनियन है। उस लिहाज से उन्हें टिकट दी जा रही हैं। इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

चढूनी ग्रुप के प्रिंस वड़ैच ने कहा कि उनकी अलग संयुक्त संघर्ष पार्टी है। ऐसे में वह पंजाब के किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा से गठजोड़ कर रहे हैं। उनके साथ और भी यूनियन जुड़ी हुई हैं। वह भी पार्टी से टिकट चाहती हैं। इस घमासान का अभी अंत होता नजर नहीं आ रहा।

पंजाब के किसान संगठन आम आदमी पार्टी से मिलकर चुनाव लडऩा चाहते थे। यह बात कई बार बलबीर राजेवाल ने भी कही कि उनका आप से गठजोड़ हो सकता है। बुधवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में कहा कि जब राजेवाल उनके पास आए तो 90 टिकटें दी जा चुकी थीं। राजेवाल 60 टिकट मांग रहे थे, जो उस वक्त संभव नहीं था। मैंने 10 से 15 सीटों की ऑफर दी थी, इसलिए बात नहीं बनी।

हरियाणा के किसान नेता गुरनाम चढूनी ने कहा कि आंदोलन खत्म होने के बाद राजेवाल ने चुनाव में हिस्सा लेने की सलाह बनाई। इस बारे में मुझसे कोई बात नहीं की गई। माझा इलाके के 6 संगठन हमारे साथ हैं। यह हमें मजबूर कर रहे हैं और वाजिब सीटें नहीं दे रहे। राजेवाल ग्रुप हमें 25 सीटें दे, वरना हम सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।