सन्नी इनक्लेव के लोग पानी को तरसे
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

सन्नी इनक्लेव के लोग पानी को तरसे

सन्नी इनक्लेव के लोग पानी को तरसे

सन्नी इनक्लेव के लोग पानी को तरसे

खरड़। सन्नीं एनक्लेव सेक्टर 123 के निवासी पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने से बेहद परेशान हैं। सन्नीं एनक्लेव के इस सैक्टर में पानी की सप्लाई कालोनाईजर बाजवा डेवलपर द्वारा दी जाती है। सोसाईटी के प्रधान बलवंत सिंह ने जब पानी की सप्लाई ठप्प होने की बड़ी समस्या को लेकर बाजवा डेवलपर के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना था कि टयूबवेल की मोटर खराब हो गई है जिसे ठीक करने के लिये ोजा गया है। मोटर ठीक होने पर पानी की सप्लाई चला दी जाएगी। यहां के लोग कालोनाईजर द्वारा जरूरी सुविधायें न देने के कारण बेहद परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पानी जैसी अति जरूरी सुविधा लोगो को समय पर नही मिल रही है। कालोनाईजर द्वारा अपनी मर्जी से पानी की सप्लाई दी जा रही है। एसटीपी प्लांट न होने के कारण लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।