Now Corona Omicron Varient in India
BREAKING
सिंदूर उजाड़ने वालों को भारतीय सेना ने ‘‘आप्रेशन सिंदूर’’ से करारा जवाब दिया : पंडित मोहन लाल बड़ौली चंडीगढ़ में मेडिकल स्टाफ की सभी छुट्टियां रद्द; आदेश- 24x7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा, कभी भी तुरंत रिपोर्ट करना होगा चंडीगढ़-अमृतसर समेत देश के ये एयरपोर्ट बंद; सभी उड़ानें रद्द, पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद हाई अलर्ट पर भारत, सुरक्षा एजेंसियां चौकस भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान; बोले- हमने उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा, हनुमानजी के आदर्शों का पालन किया Operation Sindoor का असर, अमेरिका ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

Corona पर सावधान: ओमीक्रॉन अब भारत में भी, यहां पाए गए मामले

Now Corona Omicron Varient in India

Now Corona Omicron Varient in India

Now Corona Omicron Varient in India :  कोरोना वायरस को लेकर सावधान रहने की जरुरत थी और आगे भी है| दरअसल, दक्षिण अफ्रीका में पनपे कोरोना के नए रूप ओमीक्रॉन ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वीरवार को कोरोना पर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई| स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के Omicron Varient के दो केस भारत में पाए गए हैं| यह केस पिछले 24 घंटे के दौरान कर्नाटक में दर्ज हुए हैं| संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक में  एक 66 साल के एक व्यक्ति और 46 साल के एक व्यक्ति में कोरोना का ओमीक्रॉन वायरस पाया गया है|

सम्पर्क में आये लोगों की पहचान हुई ...

जिन दो लोगों में कोरोना का Omicron Varient मिला है, उनकी हालत अबतक गंभीर नहीं है| उनकी निगरानी की जा रही है| इसके साथ ही इनके सभी संपर्कों की भी पहचान कर ली गई है और वह भी  निगरानी में हैं| प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं| 

DG ICMR ने कहा- घबराबे की जरूरत नहीं.....

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ कोरोना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में DG ICMR बलराम भार्गव भी मौजूद रहे| बलराम भार्गव ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता बेहद जरूरी है। हर पल हर हाल में COVID उपयुक्त व्यवहार की आवश्यकता है|

अब 29 देशों में ओमीक्रॉन ....

कोरोना का यह नया रूप ओमीक्रॉन फैलता ही जा रहा है| जहां पहले कुछ ही देशों तक यह फैला था| अब स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि 29 देशों में ओमीक्रॉन फैल चुका है और इसके कुल 373 मामले दर्ज़ किए गए हैं|

भारत में कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति ....

देश में इस वक़्त कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 99,763 है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 9,765 नए मामले सामने आए हैं| संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में दो राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। वह केरल और महाराष्ट्र हैं। 44,000 सक्रिय मामले केरल और 11,000 मामले महाराष्ट्र में हैं। कोविड के 55% मामले देश में इन्हीं दो राज्यों से आ रहे हैं| वहीं, वैक्सीन पर बात करते हुए लव अग्रवाल ने कहा कि देश में हम अब तक लोगों को 125 करोड़ से ज़्यादा कोविड वैक्सीन की डोज़ लगा चुके हैं। 84.3% लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ और 45.92% लोगों को वैक्सीन की दोनों डोजें मिल चुकी हैं|