पत्नी को सबक सिखाने के लिए मरने का किया नाटक, video भी भेजा... लेकिन नहीं पता था कि ऐसा भी कुछ हो जाएगा

Man created story of his fake death
पति-पत्नी में लड़ाई और इस बीच आत्महत्या व हत्या की घटनाएं तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन क्या ऐसी भी कोई घटना सुनी है कि जिसमें पति ने अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए खुद की झूठी मौत का ड्रामा रच दिया हो| दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है|
यहां छेदीलाल नाम के एक शख्स की अपनी पत्नी और ससुराल वालों से लड़ाई हो गई और इस दौरान छेदीलाल ने प्लान बनाया कि उसे पत्नी और ससुराल वालों दोनों को सबक सिखाना है| इधर, छेदीलाल पत्नी और ससुराल वालों से कहकर भी आया था कि वह आत्महत्या कर लेगा| अब छेदीलाल ने कह तो दिया था परन्तु उसे सच में मरना थोड़ी न था|
इसलिए छेदीलाल ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर अपनी झूठी मौत को मोबाइल में कैद किया और वीडियो को पत्नी और ससुराल वालों को भेज दिया| इधर, जैसे ही वीडियो उनके पास पहुंचा तो फौरन उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी| जिसके बाद जब पुलिस छेदीलाल को देखने के लिए निकली तो छेदीलाल एकदम जिन्दा मिला और इससे उसकी सारी झूठी कहानी तो सामने आ ही गई साथ ही वह पुलिस कार्रवाई की भेंट भी चढ़ गया और साथ ही अपने दोस्त को भी फंसा डाला| अब पुलिस छेदीलाल और उसके दोस्त दोनों पर कार्रवाई कर रही है|