सऊदी अरब से लौटे 6 युवक दिल्ली-लखनऊ हाईवे से किडनैप, बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर पुलिस ने बचाई जान
6 people returning from Saudi were Kidnapped
6 people returning from Saudi were Kidnapped: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मूढा पांडेय थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए और दो बदमाश फरार हो गए. मुरादाबाद पुलिस ने फरार हुए बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया. सऊदी अरब से नौकरी करके वापस लौट रहे लोगों के पास सोना होने की शक में उनका अपहरण किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने खुद को अधिकारी बताकर उनकी गाड़ी रोकी और चेकिंग की.
इसके बाद वह उन्हें अपने साथ एक फार्म हाउस में ले गए. पीड़ित के परिवार वालों ने पुलिस को अपहरण की जानकारी दी. इसके बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने फार्म हाउस से अपहरण किए हुए लोगों को बचा लिया और दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया. लोगों को किडनैप करने वालों के दो साथी फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई दो गाड़ी भी बरामद कर ली हैं.
6 लोगों को किया किडनैप
मुरादाबाद में हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि आज थाना मूढा पांडेय के थाना प्रभारी के पास दिन में 1:30 से 2:00 बजे के बीच में एक कॉल आई थी, जिसमें पुलिस को जानकारी दी गई कि कुछ लोग दिल्ली से आ रहे थे. वह सऊदी में काम करते थे, एक कार में 6 लोग सवार होकर रामपुर जनपद के टांडा जा रहे थे. तभी उनकी गाड़ी को एक बोलेरो और एक स्विफ्ट डिजायर ने ओवरटेक किया और उनका अपहरण कर लिया.
लोकेशन के जरिए पहुंची पुलिस
बताया कि उन लोगों को मूढा पांडेय थाना इलाके की चौकी रोंडा झोंड़ा की तरफ ले जाया गया. जानकारी मिलते ही तत्काली थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी ने एक्शन लेते हुए जिन लोगों का अपहरण हुआ था. उन लोगों की लोकेशन ढूंढने का काम शुरू कर दिया. मुरादाबाद पुलिस अपहरण हुए लोगों को बचाने के लिए फार्म हाउस पहुंची. फार्म हाउस में बगीचा भी था, जहां दोनों गाड़ी खड़ी हुई थीं, जिनसे अपहरण किया गया था और बदमाश भी वहीं फार्म हाउस पर खड़े हुए थे.
दो बदमाशों को लगी गोली
ऐसे में मुरादाबाद पुलिस को आता देख किडनैपर्स वहां से भाग गए.भागते समय आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के गोली लग गई. गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए. वहीं दो बदमाश फरार हो गए. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमें से एक का नाम तौफीक है, जो मूढा पांडेय थाना क्षेत्र के रामपुर द्वारा का रहने वाला है. वहीं दूसरे बदमाश का नाम राजा है. वह काशीपुर का रहने वाला है.
सोना होने के शक में किया किडनैप
मुरादाबाद पुलिस ने जब बदमाशों से अपहरण करने की वजह पूछी तो घायल अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जो लोग सऊदी अरब से वापस आ रहे थे. अपहरण करने वाले लोगों को शक था कि उनके पास सोना है. इसलिए उनका अपहरण किया गया था. मुरादाबाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है, जिन लोगों को पकड़ा गया है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बाकी जो लोग फरार हैं. उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगातार लगी हुई हैं .