58 का एक्टर बना दूल्हा, बीवी संग दोबारा रचाई शादी, 16 साल के बेटे ने एंजॉय की मम्मी-पापा की वेडिंग
BREAKING
ईरान से लड़ाई में इजरायल के रोज खर्च हो रहे 17.32 अरब रुपए; ईरानी हमले से इजरायली शहरों में इमारतें तबाह, भयानक हैं ये वीडियो हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारी; PGI पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सुसाइड से हड़कंप, बताया जा रहा यह कारण हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी को एक्सटेंशन; कार्यकाल बढ़ाया गया, सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी, इसी 30 जून को रिटायरमेंट IPS पुष्पेंद्र कुमार को चंडीगढ़ DGP का चार्ज; मई में दिल्ली से ट्रांसफर होकर चंडीगढ़ पुलिस के IG बने थे, गृह मंत्रालय ने की नियुक्ति साड़ी-ब्लाउज और मंगलसूत्र पहने पकड़ा गया बदमाश; पुलिस से बचने के लिए महिला बना, घूंघट के अंदर से इशारा कर चकमा देता रहा

58 का एक्टर बना दूल्हा, बीवी संग दोबारा रचाई शादी, 16 साल के बेटे ने एंजॉय की मम्मी-पापा की वेडिंग

Ronit Roy Renewed his Wedding

Ronit Roy Renewed his Wedding

नई दिल्ली। Ronit Roy Renewed his Wedding: बी टाउन में इन दिनों शादी की धूम देखने को मिल रही है। 24 दिसंबर को सलमान खान के भाई अरबाज ने 56 की दूसरी शादी की। सोशल मीडिया पर एक्टर के निकाह की फोटो और वीडियो छाई रही। वहीं, टेलीविजन इंडस्ट्री और बॉलीवुड के एक और एक्टर ने अपनी पत्नी से दोबारा शादी की। एक्टर ने सोशल मीडिया पर शादी के खूबसूरत वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें इतने वर्षों बाद भी पत्नी के लिए उनका प्यार साफ नजर आ रहा है।

रोनित रॉय ने दोबारा की शादी

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि फैंस के चहेते 'मिस्टर बजाज' यानी कि रोनित रॉय हैं। 25 दिसंबर को एक्टर ने 20वीं वेडिंग एनिवर्सरी थी। अपने स्पेशल डे को उन्होंने बहुत ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

रोनित रॉय शादी के दो दशक बीतने की खुशी में वाइफ नीलम सिंह के साथ दोबारा सात फेरे लेते हुए सात वचनों को दोहराया। इस दौरान रोनित रॉय सफेद और लाल रंग का कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। वहीं, लाल रंग की साड़ी में दुल्हन नीलम नजर आईं।

रोमांटिक मोमेंट्स किए शेयर

कपल की शादी में इनका 16 साल क बेटा अगस्त्य बोस भी मौजूद रहा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में अगस्त्य बोस को अपने पेरेंट्स की वेडिंग एन्जॉय करते देखा जा सकता है। बता दें कि रोनित रॉय ने गोवा में नीलम संग दोबारा शादी की है। एक्टर ने शादी संपन्न करने के बाद नीलम को लिप किस भी किया। क्यूटनेस से भरे वीडियो पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया है।

6 महीने में टूटी थी पहली शादी

नीलम के साथ रोनित रॉय ने 20वीं सालगिराह पर दूसरी शादी की। बता दें कि नीलम, रोनित की सेकंड वाइफ हैं। एक्टर की पहली शादी जोहाना मुमताज खान नाम की लड़की से हुई थी। उनके साथ रोनित की मैरिज छह महीनों से ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी।

यह पढ़ें:

अरबाज खान-शौरा खान के शादी की पहली तस्वीर आई सामने, बेटे अरहान खान भी साथ में आए नजर

'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' ओटीटी पर हुई रिलीज, सस्पेंस थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

'सालार' के सामने लुढ़क गई शाह रुख खान की 'डंकी', दूसरे दिन कमाई में आई भारी गिरावट