म‍िर्जापुर में कैश वैन के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर लूटे 35 लाख, गार्ड की मौत, चार घायल

म‍िर्जापुर में कैश वैन के कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ फायर‍िंग कर लूटे 35 लाख, गार्ड की मौत, चार घायल

35 Lakh Looted in Mirzapur

35 Lakh Looted in Mirzapur

35 Lakh Looted in Mirzapur: यूपी के मिर्जापुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है. यहां हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक के ATM कैश वैन को लूट लिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने विरोध कर रहे गार्ड को गोली मार दी. इलाज के दौरान गार्ड की मौत हो गई. दो लोग घायल भी हुए हैं. सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाने में सनसनी फैल गई. फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. हालांकि, एसपी का कहना है कि बदमाश कैश बॉक्स लेकर भाग पाए हैं या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. 

पूरी घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर इलाके की है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के ATM कैश वैन को लूट लिया. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक बदमाश कैश के बॉक्स को बाइक से ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. वो एक हाथ से तमंचा भी लहरा रहा है. 

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ATM कैश वैन कर्मचारी बॉक्स को बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार 4 लोग वैन के पास पहुंचे. उन चारों ने हेलमेट लगा रखा था. बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के हाथों में तमंचा था. उन्होंने उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. 

जब बदमाश कैश बॉक्स लेकर जाने लगे तो एक राहगीर ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसपर बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी. वे पांच मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग करते रहे. विरोध करने पर एक गोली वैन की गार्ड जय सिंह को लग गई, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. दो अन्य लोग- अखिलेश और रजनीश मौर्या भी घायल हुए हैं. अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 20 लाख रुपये की लूट हुई है. मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी पहुंचे हैं. सारे पहलुओं की जांच-पड़ताल की जारी है. वहीं, जो सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे गार्ड को गोली मारने के बाद कैश बॉक्स लेकर बदमाश वहां से भाग रहे हैं. उनके हाथ में बंदूकें नजर आ रही हैं.

यह पढ़ें:

Weather Alert: यूपी में रेड अलर्ट, स्कूल बंद, इन 15 राज्यों के लिए भरी बारिश की चेतावनी जारी

यूपी में हर रोड पर मिलेगी गारंटी-वारंटी, सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान

साहब! बड़ी मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है, लड़की देखने जाना है... यूपी पुलिस के सिपाही का छुट्टी के लिए लेटर वायरल