यूपी में हर रोड पर मिलेगी गारंटी-वारंटी, सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान

यूपी में हर रोड पर मिलेगी गारंटी-वारंटी, सड़क ठेकेदारों के खिलाफ सीएम योगी का फरमान

Road Construction in UP

Road Construction in UP

Road Construction in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों के रख-रखाव को लेकर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में नई बनने वाली सड़कों की गांरटी 5 साल तक की होगी. यदि इस बीच सड़क खराब हुई तो इसके पुनर्निमाण की जिम्मेदारी बनाने वाली एजेंसी की होगी. साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दिवाली से पहले अभियान चलाकर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए.

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा की. सीएम ने कहा कि सरकार के पास बजट की कमी नहीं है. अच्छी प्लानिंग पर ध्यान दिया जाए. साथ ही सीएम ने सख्त निर्देश दिया कि सड़क बनाने का काम माफिया ठेकेदारों को न दिया जाए. वहीं, प्रदेश में बढ़ते आवारा कुत्तों की समस्या पर सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी इसका तुरंत ही समाधान निकालें.

बारिश के चलते खराब हो जाती हैं अधिकतर सड़कें

बता दें कि बारिश के मौसम के बाद प्रदेश की ज्यादातर सड़के खराब जाती हैं. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों के साथ ही बजरी भी बाहर निकल आती है. इसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाहनों को काफी दिक्कत होती है. साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. अधिकारियों को सीएम योगी को दिया गया ये निर्देश अब सड़कों के रख-रखाव को लेकर काफी अहम होगा.

यह पढ़ें:

क्या फिर कोर्ट पहुंचेगा ताज महल का मुद्दा? श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास ने किया यह बड़ा ऐलान

35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान

लखनऊ में खराब मौसम और बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, डीएम ने जारी किए आदेश