नगर परिषद का 16 करोड़ 10 लाख का बजट पास
BREAKING
चंडीगढ़ एयरपोर्ट खोला गया; बंद किए गए सभी 32 एयरपोर्ट खोले गए, लोगों के लिए उड़ानें फिर से शुरू, यात्रियों के लिए ये सलाह जारी PM मोदी आज रात देश को करेंगे संबोधित; 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद राष्ट्र के नाम पहला संबोधन, आवास पर हाई लेवल बैठकों का दौर जारी पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके; धरती हिलने से कांप उठा पाक, लोगों में मची दहशत, रिक्टर स्केल पर कितनी मापी गई तीव्रता, जानिए विराट कोहली ने लिया संन्यास; टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा, ऐलान कर भावुक हुए, BCCI का बयान- टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत पाकिस्तान की अब नई हवाबाजी; पाक सेना का बयान- हमने दिल्ली तक ड्रोन भेजे, भारत के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर डाला, VIDEO

नगर परिषद का 16 करोड़ 10 लाख का बजट पास

नगर परिषद का 16 करोड़ 10 लाख का बजट पास

नगर परिषद का 16 करोड़ 10 लाख का बजट पास

- शराब फैक्टरी के परिषद सीमा में आने से राजस्व में वृद्धि की उम्मीद
- हलका विधायक हुई पहली मीटिंग में शामिल, सुनी समस्याएं

अर्थ प्रकाश / मनिंदर मनौली

बनूड । पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद बुधवार को अध्यक्ष जगतार सिंह कंबोज और कार्यवाहक अधिकारी बलजिंदर सिंह की अध्यक्षता में बनूड नगर परिषद की पहली मीटिंग हुई। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मैडम नीना मित्तल भी मौजूद रहीं। पहली मीटिंग में सभी पार्षद व पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने हलका विधायक मैडम नीना मित्तल को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। मीटिंग के दौरान  विधायक मैडम नीना मित्तल ने सभी पार्षदों और अधिकारियों से जान पहचान की और उनकी समस्याएं सुनीं। मीटिंग का मुख्य एजेंडा वर्ष 2022-23 का बजट पारित करना था। इस बार परिषद ने बजट पहले की तरह ही रखा है, जिससे शहरवासियों को कोई नया टैक्स नहीं देना होगा। परिषद ने सर्वसम्मति से 16 करोड़ 10 लाख रुपये का बजट पारित किया। यह बजट विभिन्न स्रोतों से परिषद के लिए राजस्व उत्पन्न करेगा। पिछले कुछ समय से घाटे में चल रही परिषद को उम्मीद है कि इस बार शराब फैक्टरी के शहर की हदूद में आने से उसके राजस्व में बढ़ोतरी होगी। परिषद के लेखाकार प्रमोद कुमार ने बताया कि वित्तीय बजट 2022-23 के दौरान परिषद कर्मचारियों के वेतन पर 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार रुपये, विविध खर्चों पर 39 लाख 50 हजार रुपये और विकास कार्यों पर 11 करोड़ 49 लाख  रुपये खर्चे जाएंगे। आज पेश किए गए बजट को सर्वसम्मति से स्वीकृत और पारित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए हलका विधायक मैडम नीना मित्तल ने कहा कि उन्हें शहर में सफाई और सीवरेज की समस्या की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने परिषद के पदाधिकारियों से इन्हें हटाने को कहा है। उन्होंने कहा कि सीवरेज व्यवस्था परिषद के नियंत्रण में नहीं है, इसलिए उन्होंने सीवरेज बोर्ड के एसडीओ को आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए इसे साफ करने को कहा है। मैडम नीना मित्तल ने कहा कि उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा है कि नगर की जनता को परिषद की ओर से कोई परेशानी न हो और लोगों का काम बिना किसी पक्षपात के हो। उन्होंने कहा कि परिषद कार्यालय में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता एडवोकेट बिक्रमजीत पासी, उपाध्यक्ष जगदीश चंद काला, पार्षद सोनी संधू, अवतार सिंह बबला, भजन लाल नंदा, बलजीत सिंह, प्रीति वालिया, हरबिंदर कौर, सतपाल कौर, परमजीत कौर, बलविंदर कौर, लक्ष्मण सिंह व अंजू रानी मौजूद रहीं।

अकाली पार्षद ने खुद दिया अपना परिचय

परिषद की पहली बैठक में पहुंचीं मैडम नीना मित्तल का परिचय परिषद अध्यक्ष जगतार सिंह कंबोज ने सभी कांग्रेस पार्षदों से कराया। इस बीच उन्होंने अकाली दल के पार्षद लक्ष्मण सिंह चंगेरा को छोड दिया। इसके बाद नाराज पूर्व परिषद अध्यक्ष और अकाली दल के पार्षद लक्ष्मण सिंह चंगेरा ने कहा कि वह भी बैठक में मौजूद थे। उनके साथ पहले भी ऐसा होता रहा है और अब भी हो रहा है।  उन्होंने परिषद अध्यक्ष से कहा कि अब जब सरकार बदल गई है, तो उन्हें अपना व्यवहार बंद कर देना चाहिए। इसके बाद लक्ष्मण सिंह चंगेरा ने हलका विधायक से कहा कि विधायक ने पिछले पांच वर्षों में विकास पुरुषों के बड़े-बड़े बोर्ड लगाए थे, लेकिन उनके वार्ड की 3 गलियों की स्थिति दयनीय है और इसे प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाना चाहिए। विधायक मैडम नीना मित्तल ने कहा कि उन्होंने शेष कार्यों की सूची मंगवाई है और उनको जल्द पूरा कर लिया जाएगा।