Rahul Gandhi News: राहुल गांधी का बहुत बड़ा दावा; कहा- चुनाव आयोग के अंदर से हमें इन्फॉर्मेशन मिल रही, ये पहले नहीं हो रहा था

राहुल गांधी का बहुत बड़ा दावा; कहा- चुनाव आयोग के अंदर से हमें इन्फॉर्मेशन मिल रही, ये पहले नहीं हो रहा था, और अब ये रुकेगा नहीं

Rahul Gandhi Big Claim To Says Information Coming From Election Commission

Rahul Gandhi Big Claim To Says Information Coming From Election Commission

Rahul Gandhi News: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दिल्ली में एक बार फिर वोटों की गड़बड़ी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर वोटों की चोरी में शामिल होने का सीधा आरोप लगाया और साथ ही इसके सबूत भी दिखाए। इस बीच राहुल ने यह भी कहा कि, अभी वह 'हाइड्रोजन बम' नहीं फोड़ रहे हैं। 'हाइड्रोजन बम' बाद में आने वाला है। जिसमें देश के सामने सारी हकीकत आ जाएगी।

चुनाव आयोग के अंदर से हमें इन्फॉर्मेशन मिल रही

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच राहुल गांधी ने एक और बड़ी बात बोली। जिसके बारे में जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल, राहुल गांधी ने दावा किया है कि, उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से इन्फॉर्मेशन मिल रही है। राहुल ने कहा, ''मैं एक बात सबको बता रहा हूं कि अब चुनाव आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है। ये मैं साफ तौर पर बोल रहा हूं, ये पहले नहीं हो रहा था। लेकिन अब हमें चुनाव आयोग के अंदर से इन्फॉर्मेशन मिल रही है। अब इसका सिलसिला रुकेगा नहीं। ये रुक नहीं सकता है।''

राहुल गांधी ने आगे कहा, ''वोटों की गड़बड़ी देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। एक बार हिंदुस्तान की जनता को और युवाओं को यह पता लग गया है कि वोटों की चोरी हो रही है तो उनकी शक्ति इसे रोकने में लग जाएगी।'' बता दें कि, राहुल ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि चुनाव आयोग ने जानबूझकर बड़ी संख्या में वास्तविक वोटरों के वोट काटे। जिसमें विपक्ष को टार्गेट किया गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग के ही इशारे पर बड़े पैमाने पर वोटों का फर्जीवाड़ा हुआ।  

राहुल ने इससे पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, एक ही नाम और एक ही पते के कई फर्जी वोटरों को बढ़ावा दिया गया। राहुल ने दावा किया था कि, एक ही वोटर कई जगह वोट डाल रहा है। वहीं राहुल ने एक ही पते पर और बिना पते और फर्जी पतों पर कई वोटरों की लिस्ट भी दिखाई थी। ज्ञात रहे कि, चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में चलाए गए गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) और वोटों की धांधली के खिलाफ राहुल लगातार हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' भी निकाली थी।