राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE; मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर गंभीर आरोप, बोले- पुख्ता सबूतों के साथ कह रहा
Rahul Gandhi Big Press Conference on Vote Rigging Breaking News
Rahul Gandhi Press Conference: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोटों की धांधली को लेकर आज फिर से बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वोटों की चोरी पर 'परमाणु बम' फोड़ने के बाद अब वह 'हाइड्रोजन बम' फोड़ेंगे। वहीं राहुल ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है।
राहुल का दावा है कि, CEC ज्ञानेश कुमार द्वारा 'वोट चोरों' को प्रोटेक्ट किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि, वह यह बात लोकसभा नेता प्रतिपक्ष की अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए और पुख्ता सबूतों के साथ कह रहे हैं। राहुल ने आगे कहा कि, चुनाव आयोग ने जानबूझकर बड़ी संख्या में वास्तविक वोटरों के वोट काटे. जिसमें विपक्ष को टार्गेट किया गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग के ही इशारे पर बड़े पैमाने पर वोटों का फर्जीवाड़ा हुआ।
राहुल ने इससे पहले चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, एक ही नाम और एक ही पते के कई फर्जी वोटरों को बढ़ावा दिया गया। राहुल ने दावा किया था कि, एक ही वोटर कई जगह वोट डाल रहा है। वहीं राहुल ने एक ही पते पर और बिना पते और फर्जी पतों पर कई वोटरों की लिस्ट भी दिखाई थी। ज्ञात रहे कि, चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में चलाए गए गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) और वोटों की धांधली के खिलाफ राहुल लगातार हल्ला बोल रहे हैं। उन्होंने बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' भी निकाली थी।
चुनाव आयोग भेदभाव नहीं करता
राहुल के पहले आरोपों पर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के बीच कभी भेदभाव नहीं करता। चुनाव आयोग के लिए न तो कोई विपक्ष है, और न ही कोई पक्ष। चुनाव आयोग के लिए सभी समकक्ष और समान हैं। ज्ञानेश कुमार ने कहा था कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मतदाता सूची में अनियमितताओं के अपने आरोपों पर शपथपत्र देना चाहिए, अन्यथा उनके वोट चोरी के दावे निराधार और अमान्य माने जाएंगे। उन्हें देश से माफी मांगनी होगी।