Bulldozer runs on Haryanas agriculture

हरियाणा की खेती-किसानी पर चला भाजपा सरकार का बुलडोजर: रणदीप सुरजेवाला

Bulldozer runs on Haryanas agriculture

Bulldozer runs on Haryanas agriculture

Bulldozer runs on Haryanas agriculture : कैथल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा की खेती-किसानी आज बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की किसान विरोधी नीतियों ने प्रदेश के अन्नदाताओं को कर्ज और निराशा के दलदल में धकेल दिया है।

सुरजेवाला ने कहा कि पिछले वर्ष की बाढ़ से प्रदेश के 83 प्रतिशत गांवों की फसलें चौपट हो गईं, 5 लाख से अधिक किसानों ने 30 लाख एकड़ फसल खराबे का ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज कराया, लेकिन सरकार ने मुआवजे के नाम पर सिर्फ खोखले वादे किए। वहीं धान की खरीद का लक्ष्य 4 लाख टन घटाकर किसानों पर दोहरी मार डाली गई है।

यह भी पढ़ें : कैथल में धान की सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर भाकियू ने जताया रोष

उन्होंने भाजपा पर विधानसभा चुनाव के दौरान धान की एमएसपी बढ़ाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसान मंडियों में एमएसपी से ₹400 प्रति क्विंटल कम दाम पर फसल बेचने को मजबूर हैं। इसी तरह बाजरे की एमएसपी ₹2,775 तय होने के बावजूद किसानों को ₹1,800 पर फसल बेचनी पड़ रही है, जबकि कपास उत्पादकों को भी एमएसपी से ₹2,200 प्रति क्विंटल कम दाम मिल रहे हैं।

Randeep Singh Surjewala ने कहा कि रबी की बुआई से पहले ष्ठ्रक्क व खाद की किल्लत ने किसानों को घंटों लाइनों में खड़ा कर दिया है। भूमिहीन किसानों के सामने खेतों के पट्टे की रकम जुटाने का संकट है और खेत मजदूरों को मेहनत का उचित दाम भी नहीं मिल रहा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा देने, धान-बाजरे-कपास की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदने और खाद की समस्या दूर करने की मांग की। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा के किसानों और खेत मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जनता अब भाजपा की किसान विरोधी नीतियों का हिसाब करेगी।

यह भी पढ़ें :  कैथल में ऐतिहासिक बावड़ी का चार करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से होगा जीर्णोद्धार