Horoscope Today 18 September 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 18 September 2025, पढ़ें दैनिक राशिफल

Horoscope Today 18 September 2025

Horoscope Today 18 September 2025

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
 आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में रहकर घर-परिवार में तनाव बढ़ा सकते हैं. वाहन या संपत्ति से जुड़े मामलों में सावधानी रखें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से विवाद संभव है. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. प्रेम संबंधों में अनबन की आशंका है. आध्यात्मिक कार्यों से मानसिक शांति मिलेगी.फलदीपिका के अनुसार चतुर्थस्थो चन्द्रः सुखदुःखदो भवेत्. यानी चौथे भाव में चंद्रमा सुख भी देता है और दुःख भी.

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
 वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन साहस और जोखिम से भरा रहेगा. चंद्रमा तृतीय भाव में रहकर आत्मविश्वास बढ़ाएंगे, लेकिन जल्दबाजी से हानि संभव है. भाई-बहनों से संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं. यात्रा के दौरान दुर्घटना या बाधा की संभावना है. प्रेम जीवन में झगड़े से बचें. बृहत जातक के अनुसार तृतीयस्थे चन्द्रे कलहो जायते. यानी तीसरे भाव में चंद्रमा से विवाद और कलह उत्पन्न होते हैं.

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
चंद्रमा द्वितीय भाव में रहकर धन और वाणी पर असर डालेंगे. आज आपको अचानक धन लाभ हो सकता है, लेकिन परिवार में विवाद भी खड़ा हो सकता है. वाणी पर संयम रखें. खानपान में लापरवाही से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. प्रेम संबंधों में किसी पुरानी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. फलदीपिका के अनुसार द्वितीयस्थे चन्द्रे वित्तहानिः. यानी दूसरे भाव में चंद्रमा धन हानि और वाणी दोष करा सकते हैं.

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
 आज चंद्रमा आपकी ही राशि में हैं. आत्मविश्वास तो रहेगा, लेकिन मानसिक अस्थिरता भी बढ़ सकती है. करियर में अचानक परिवर्तन संभव है. स्वास्थ्य की दृष्टि से छाती और पेट पर ध्यान दें. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. प्रेम संबंधों में दूरी बढ़ सकती है. बृहत संहिता के अनुसार लग्नस्थे चन्द्रे सुखदुःखप्रदः. यानी लग्न में चंद्रमा सुख भी देता है और दुःख भी.

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
 सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कठिन रहेगा. चंद्रमा द्वादश भाव में रहकर व्यय और थकान बढ़ाएंगे. विदेश से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा लेकिन खर्च भी अधिक होंगे. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. परिवार में तनाव संभव है. प्रेम संबंधों में धोखे का डर है. फलदीपिका के अनुसार द्वादशस्थे चन्द्रे व्ययं करोति. यानी बारहवें भाव में चंद्रमा व्यय और मानसिक परेशानी देते हैं.

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
 आज चंद्रमा लाभ भाव में रहकर आय और यश देंगे. मित्रों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. करियर में उन्नति होगी. लेकिन मित्रता में विश्वासघात की संभावना है. आय तो बढ़ेगी, पर खर्च भी उतना ही होगा. प्रेम संबंधों में गहराई आएगी. बृहत जातक के अनुसार लाभस्थे चन्द्रे लाभः विवादश्च. यानी लाभ भाव में चंद्रमा लाभ भी देते हैं और विवाद भी.

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
 तुला राशि के लिए आज का दिन परीक्षा का है. चंद्रमा दशम भाव में रहकर आपके काम को उजागर करेंगे. मेहनत का फल मिलेगा, लेकिन लापरवाही से आलोचना झेलनी पड़ेगी. करियर में प्रमोशन और अपमान दोनों ही संभव हैं. प्रेम जीवन स्थिर रहेगा. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. फलदीपिका के अनुसार दशमस्थे चन्द्रे कीर्तिहानिः सम्भवति. यानी दशम भाव में चंद्रमा यश भी देते हैं और अपयश भी.

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन भाग्य का परीक्षण करेगा. चंद्रमा नवम भाव में रहकर शिक्षा और यात्राओं में बाधा डाल सकते हैं. किसी धार्मिक स्थल की यात्रा लाभकारी होगी. प्रेम जीवन में अविश्वास से बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए अप्रत्याशित बदलाव संभव है. बृहत जातक के अनुसार नवमस्थे चन्द्रे भाग्यहानिः. यानी नवम भाव में चंद्रमा भाग्य की परीक्षा लेते हैं.

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
 धनु राशि वालों के लिए आज का दिन खतरनाक साबित हो सकता है. चंद्रमा अष्टम भाव में रहकर दुर्घटना, चोट और विवाद का संकेत देते हैं. आर्थिक मामलों में जोखिम न लें. स्वास्थ्य में पेट और नसों पर ध्यान दें. प्रेम जीवन में धोखा मिलने का डर है. फलदीपिका के अनुसार अष्टमे चन्द्रे क्लेशः. यानी अष्टम भाव में चंद्रमा क्लेश और हानि कराते हैं.

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन संबंधों की परीक्षा लेगा. चंद्रमा सप्तम भाव में रहकर दांपत्य जीवन में तनाव ला सकते हैं. विवाहेतर संबंध उजागर हो सकते हैं. व्यापारिक साझेदारी में धोखा संभव है. सतर्क रहें. बृहत संहिता के अनुसार सप्तमस्थो चन्द्रः कलहो दारदुःखं च ददाति. यानी सप्तम भाव में चंद्रमा विवाद और वैवाहिक कठिनाई देते हैं.

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
 कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन शत्रुओं पर विजय का है, लेकिन स्वास्थ्य कमजोर होगा. कोर्ट-कचहरी में जीत मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. पर पेट और मानसिक तनाव परेशान करेगा. प्रेम जीवन में दूरी संभव है. फलदीपिका के अनुसार षष्ठस्थे चन्द्रे रिपुविजयः, किन्तु व्याधिः. यानी षष्ठ भाव में चंद्रमा शत्रुओं पर विजय देते हैं पर रोग भी बढ़ाते हैं.

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
 मीन राशि वालों के लिए आज का दिन संतान और शिक्षा को लेकर चिंता का है. चंद्रमा पंचम भाव में रहकर छात्रों को कठिनाई देंगे. संतान से विवाद हो सकता है. प्रेम जीवन में मतभेद गहराएंगे. निवेश में हानि की आशंका है. बृहत जातक के अनुसार पञ्चमे चन्द्रे क्लेशः.यानी पंचम भाव में चंद्रमा शिक्षा और संतान में कठिनाई लाते हैं.