श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में युवा विचार संगोष्ठी का आयोजन

Youth Thought Seminar organized at Shri Vishwakarma Skill University
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Youth Thought Seminar organized at Shri Vishwakarma Skill University: श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में सोमवार को वन नेशन वन इलेक्शन और पंच परिवर्तन के विषय पर युवा विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
अध्यक्षता सागर डागर ने की। युवा विचार संगोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता फणींद्र नाथ शर्मा ने युवाओं से वन नेशन वन इलेक्शन की महत्वता बताते हुए वन नेशन वन इलेक्शन के लाभों को युवाओं के साथ साझा किया और युवाओं से उनका मत भी लिया। उत्तर में युवाओं ने वन नेशन वन इलेक्शन की महत्वता समझते हुए हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया।
कार्यक्रम में 52 पाल ब्रज मंडल खाप के प्रधान अरुण जैलदार ने अपने वक्तव्य में युवाओं की भागीदारी और महत्वता का वर्णन किया। दुधौला गांव के सरपंच सुनील ने पंच परिवर्तन विषय पर विचार साझा किया। अंत में कार्यक्रम के संयोजक सागर डागर ने धन्यवाद करते हुए सभी युवाओं तरुनाई से वन नेशन वन इलेक्शन और पंच परिवर्तन के विषय को गांव गांव तक लेकर जाने की अपील की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश कुमार (कुलपति), विपिन बैंसला, भाई सन्नी नारा, बहन प्रसन्नता चांवरिया , भाई अक्षित दहिया, बहन मनु बल्हारा, गिर्राज डागर, सुभाष कत्याल, चरण सिंह तेवतिया, प्रताप कुंडू , बिजेंदर नेहरा, वीरपाल दीक्षित, दिनेश कौशिक , जगमोहन गोयल, कुलवंत, संसबीर, भाई माधव रावत, भाई ओमवीर खंडिया, भाई कौशल ठाकुर, भाई पवन डागर, भाई यश राणा, भाई अरुण ख़ुटेला, भाई शिवदत्त ख़ुटेला, भाई अर्जुन, भाई मनमोहन, भाई आयुष, भाई आकाश, भाई प्रियांशु, भाई हर्ष, भाई नवनीत कुंडू आदि व अन्य कई गांवों के युवा सरपंच उपस्थित रहे।