Youth Fell Down From 9th Floor In Haryana Civil Secretariat

हरियाणा सिविल सचिवालय में बड़ी घटना; 9वीं मंजिल से नीचे गिरा युवक, चंडीगढ़ पुलिस के आलाधिकारी मौके पर

Youth Fell Down From 9th Floor In Haryana Civil Secretariat

Youth Fell Down From 9th Floor In Haryana Civil Secretariat

Youth Fell Down From 9th Floor In Haryana Civil Secretariat: चंडीगढ़ के सेक्टर-1 स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय में एक बड़ी घटना हुई है। सचिवालय की बिल्डिंग से एक युवक नीचे गिर गया है। बताया जाता है कि, युवक 9वीं मंजिल से नीचे गिरा। वहीं घटना के बाद जब मौके पर मौजूद लोग भागकर युवक के पास पहुंचे तो उसकी सांसें चल रहीं थीं। जिसके बाद आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही घटना के बाद मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, युवक की पहचान मंदीप कुमार के रूप में हुई है। मंदीप हरियाणा सरकार के तहत एग्रीकल्चर विभाग(पंचकूला) में पोस्टेड बताया जाता है।

सचिवालय की बिल्डिंग से कैसे गिरा मंदीप?

बहराल, चंडीगढ़ पुलिस अब इस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिर मंदीप सचिवालय की बिल्डिंग से नीचे कैसे गिरा? हालांकि, मंदीप द्वारा छलांग लगाए जाने की बात भी कही जा रही है। लेकिन इसके साथ ही उसे किसी द्वारा धक्का दिए जाने या उसके साथ हादसा होने से भी अभी इंकार नहीं किया जा रहा है। मसलन, मंदीप का गिरना संदिग्ध बना हुआ है।

गृहमंत्री अनिल विज भी थे मौके पर

बताते हैं कि, हरियाणा सिविल सचिवालय में जिस दौरान यह घटना घटी। उस वक्त मौके पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे। घटना के बाद वह तत्काल मंदीप के पास पहुंचे थे और उसके अस्पताल जाने तक एम्बुलेंस के पास खड़े रहे। - रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह पढ़ें- चंडीगढ़ के SSP रहे IPS कुलदीप चहल पर CBI जांच; कार्यकाल पूरा होने से पहले ही कर दी गई थी छुट्टी, पंजाब गवर्नर बोले- आचरण सही नहीं