अलर्ट रहें! पंचकूला में तेंदुए ने हमला कर कुत्ते को दबोचा; कल रात से 2 बार मूवमेंट देखी गई, निवासियों के लिए ये एडवाइजरी जारी

Panchkula Leopard Seen Again Near Chandimandir Cantonment Area

Panchkula Leopard Seen Again Near Chandimandir Cantonment Area

Leopard in Panchkula: चंडीगढ़ से सटे हरियाणा के पंचकूला शहर में लोगों की रिहायश के बीच जंगल के खूंखार शिकारी तेंदुए को बार-बार देखा जा रहा है। इस आदमखोर की मूवमेंट के चलते लोगों में दहशत का माहौल बन रखा है। जानकारी मिल रही है कि एक बार फिर से चंडीमंदिर आर्मी कैंट एरिया के नजदीक तेंदुए की मूवमेंट देखी गई है। जिसके बाद चंडीमंदिर आर्मी यूनिट द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम से रेकी करने और जाल बिछाने के लिए संपर्क किया गया है। ज्ञात रहे कि अभी हाल ही में भी यहां तेंदुए को देखा गया था। जिसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम यहां सक्रिय हो गई थी।

शादी में तेंदुआ घुसा तो दुल्हन भागी, दूल्हा छिपा रहा; बिन बुलाए मेहमान ने पुलिसवाले से राइफल छीनी, फोटोग्राफर ने छत से लगा दी छलांग

तेंदुए ने हमला कर कुत्ते को दबोचा

मिल रही जानकारी के अनुसार, कैंट एरिया के पास तेंदुए ने एक कुत्ते पर हमला किया है और उसे दबोचकर भागा है। जानकारी में बताया गया कि वीरवार सुबह 4 बजे के करीब हॉस्पिटल MT एरिया के नजदीक तेंदुए की मूवमेंट देखी गई। वह अचानक रेलवे ट्रैक साइड एरिया से आया और फिर एक कुत्ते पर हमला किया और इसके बाद उस कुत्ते को उठाकर उसी तरफ वापस भाग गया। इससे पहले बुधवार रात ओल्ड स्टेशन वर्कशॉप लोकेशन के पास रात 9:15 बजे के करीब तेंदुए के देखे जाने की खबर मिली थी। जबकि इससे पहले सोमवार रात करीब 9.30 बजे शिवालिक बर्ड सैंक्चुअरी और चीता हेलीकॉप्टर डिस्प्ले के पास तेंदुआ देखा गया था।

पुलिस थाने से कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ; डरकर भागने की बजाय वो भिड़ा, वफादारी में हो गया कुर्बान, अब वीडियो हो रहा वायरल

कल रात से 2 बार मूवमेंट देखी गई

मसलन कल रात से अब तक 2 बार आदमखोर की मूवमेंट देखी जा चुकी है। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। वह अचानक आता है और एकदम से गायब भी हो जाता है। ऐसे में लोगों की जान पर खतरा भी लगातार बरकरार बना हुआ है। खासकर बच्चों को सबसे बड़ा खतरा है। बताया जा रहा है कि, तेंदुआ जंगल के अंदर नहीं जा रहा है जबकि वह जंगल के आसपास ही मूवमेंट कर रहा है। वहीं यह कह पाना भी कठिन है कि क्या ये तेंदुआ 27 दिसंबर को पंचकूला के सेक्टर-6 रिशयश इलाके में घुसने वाला तेंदुआ ही है। जो जंगल वापसी नहीं कर रहा है या फिर यह मूवमेंट उसके अलावा किसी और तेंदुए की है।

लो अब ये भी देख लो: तेंदुए ने थाने में दिखाई दबंगई, वीडियो आया सामने

निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी

फिलहाल तेंदुए की मूवमेंट के चलते यहां निवासियों को बेहद सतर्क और सचेत रहने को कहा गया है। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों की खास निगरानी की सलाह दी गई है। इस बीच चंडीमंदिर आर्मी की टीम लगातार फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के संपर्क में है और तेंदुए की निगरानी और सर्च ऑपरेशन में पूरा सहयोग कर रही है। इसके साथ ही आर्मी यूनिट कैंट एरिया में निवासियों की सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट है। लगातार कैंट एरिया के निवासियों के मोबाइल पर एडवाइजरी शेयर की जा रही है और उनसे सचेत रहने को कहा जा रहा है। निवासियों से सहयोग करने का अनुरोध किया गया है।

दिल पत्थर है क्या? बीमार-लाचार था तेंदुआ, लोगों ने उसका फायदा उठा लिया, साथ में सेल्फी, पीठ पर सवारी करते दिखे

क्या न करें निवासी?

चंडीमंदिर आर्मी की टीम द्वारा कैंट एरिया में निवासियों की सुरक्षा को लेकर जो मैसेज भेजे रहे हैं उसमें कहा जा रहा है कि, ''अकेले किसी की आवाजाही न हो, कृपया दरवाज़े खिड़कियां बंद रखें, बच्चों, पालतू जानवरों को बाहर न रखें, रात में टहलने न जाएं। दिन निकलने तक बाहर न निकलें, खासकर जो मेस में रहते हैं। इसके अलावा अगर तेंदुआ दिखे तो कंट्रोल रूम में सूचित करें। सभी से अनुरोध है कि कृपया बहुत ध्यान रखें।''

अरे बाप रे! इतना भयानक गुस्सा; जंगल से निकला बाघ, सड़क से गुजर रहे लोगों पर टूट पड़ा, यह VIDEO आपको डरा देगा

टाइगर को ललकारने लगा कुत्ता... ईगो हर्ट होने पर 10 सेकंड में निपटा दिया खेल, देखें शॉक्ड करने वाला यह वीडियो