लालू परिवार को बड़ा झटका; 'जमीन के बदले नौकरी' देने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने तय किए आरोप, जानिए इस भ्रष्टाचार में कितने आरोपी
Delhi Court Frames Charges Against Lalu Family In Land for Job Scam Case
Land For Job Scam: बहुचर्चित 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' मामले में बिहार के पूर्व सीएम और केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका लगा है। सिर्फ लालू यादव को ही नहीं बल्कि पूरे लालू परिवार की मुश्किलें इस मामले में बढ़ती दिख रहीं हैं। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आज 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' मामले में लालू परिवार पर आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी रबड़ी देवी, बेटे तेज प्रताप, बेटे तेजस्वी यादव, बेटी मीसा भारती और बेटी हेमा और अन्य के खिलाफ आरोप तय हुए हैं।
इससे पहले कोर्ट ने आरोप तय किए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य सहित सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। कोर्ट के आदेश पर आरजेडी सांसद मीसा भारती, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और अन्य की कोर्ट में मौजूदगी रही। मसलन ज़मीन के बदले नौकरी देने जैसे भ्रष्टाचार में लालू परिवार पर शिकंजा कसता दिख रहा है। आगामी समय में कोई बड़ी कार्रवाई भी देखने को मिल सकती है।
52 लोगों को कोर्ट ने आरोप मुक्त किया
भ्रष्टाचार के इस केस में जांच के दौरान, लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेज प्रताप यादव, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव सहित कुल 98 लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें अब लालू परिवार को सदस्यों पर आरोप तय हो गए हैं, जबकि इसके साथ ही 52 लोगों को इस मामले में आरोप मुक्त किया जा चुका है। यानि वह बरी किए गए हैं। वहीं अब भ्रष्टाचार के इस मामले में अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी.
लैंड फॉर जॉब स्कैम क्या है?
जानकारी के अनुसार, लैंड फॉर जॉब घोटाला का कथित भ्रष्टाचार साल 2004 से 2009 के बीच हुआ, जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री हुआ करते थे। आरोप है कि लालू यादव ने अपने रेल मंत्री के पद का गलत इस्तेमाल किया और इसके जरिए रेलवे के 'ग्रुप-डी' के पदों पर नियुक्तियां की। इन नियुक्तियों के बदले उन्होंने और उनके परिवार ने उम्मीदवारों से रियायती दरों पर या गिफ्ट के तौर पर जमीनें हासिल की थीं।
IRCTC भ्रष्टाचार में तय हो चुके आरोप
इससे पहले पिछले अक्टूबर महीने में ही दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने IRCTC भ्रष्टाचार मामले (IRCTC Corruption) में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय किए थे। यह मामला रांची और पुरी स्थित दो IRCTC होटलों के टेंडर में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। इससे पहले भी 950 करोड़ के चारा घोटाला जैसे भ्रष्टाचार में लालू परिवार पर शिकंजा कसा जा चुका है। चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को लंबी सजा भी सुनाई गई थे और वह जेल काटकर बाहर आए थे।