कांग्रेस का वार्डों के आरक्षण पर सवाल; ड्रॉ पारदर्शी बॉक्स से निकाला गया; यह नियमों के खिलाफ; विधायक चंद्रमोहन की प्रशासन से ड्रॉ फिर से कराने की मांग

Congress Questions the Reservation of Wwards

Congress Questions the Reservation of Wwards

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Congress Questions the Reservation of Wwards: 
दो दिन पहले नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक कमेटी द्वारा आरक्षित किए वार्डों को लेकर अपनाई गई प्रक्रिया का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है।  पंचकूला के कांग्रेस विधायक चंद्रमोहन ने वार्ड आरक्षण ड्रॉ में नियमों का उल्लंघन और पारदर्शिता की कमी के आरोप लगाए गए हैं। विधायक चंद्रमोहन ने कहा है कि हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियमों के अनुसार वार्ड आरक्षण का ड्रॉ अपारदर्शी (नॉन-ट्रांसपेरेंट) बॉक्स या थैली से किया जाना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी या पूर्व-नियोजन की आशंका न रहे। लेकिन पंचकूला में यह ड्रॉ पारदर्शी बॉक्स से निकाला गया, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से निष्पक्षता और समान अवसर पर सवाल खड़े होते हैं और आम जनता का लोकतांत्रिक व्यवस्था से भरोसा कमजोर होता है। विधायक ने पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है तथा वार्ड आरक्षण प्रक्रिया को दोबारा नियमों के अनुसार कराने की बात कही है। चंद्रमोहन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जनता लोकतांत्रिक और कानूनी तरीकों से विरोध करने को मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आरक्षित सीटों का निकाला ड्रा

नगर निगम चुनाव में वार्डबंदी फाइनल होने के बाद प्रशासन की तरफ से ड्रॉ के जरिए महिलाओं समेत कुल 9 वार्डों को आरक्षित जबकि 11 को अनारक्षित घोषित किया गया। आरक्षित सीटों का ड्रा उपायुक्त एवं समिति के अध्यक्ष सतपाल शर्मा की उपस्थिति में उपायुक्त कैंप कार्यालय में निकाला गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गौरव चौहान , डीएमसी विनोद नेहरा,  सहायक नगर योजनाकार दीपक, नगर निगम के जेई सुशील कुमार सहित गैर-सरकारी सदस्य रितु गोयल, सोनू बिडला एवं जय कुमार कौशिक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त बैठक में नगर निगम पंचकूला के पूर्व मेयर कुलभूषण गोयल तथा पूर्व पार्षद गौतम प्रसाद एवं राजेश भी मौजूद रहे।

आरक्षित सीटों का ड्रा पर्ची प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी तरीके से निकाला गया। महिला अनुसूचित जाति सीट के लिए तीन पर्चियाँ डाली गईं, जिनमें से वार्ड नंबर 16 को महिला अनुसूचित जाति आरक्षित घोषित किया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 7 एवं वार्ड नंबर 17 को अनुसूचित जाति (एससी) वार्ड, वार्ड नंबर 19 को बीसीए महिला आरक्षित वार्ड तथा वार्ड नंबर 18 को बीसीबी महिला आरक्षित वार्ड घोषित किया गया। इसी प्रकार सामान्य (महिला) वर्ग के लिए चार वार्ड आरक्षित घोषित किए गए, जिनमें वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 11 एवं वार्ड नंबर 15 शामिल हैं।

Congress Questions the Reservation of Wwards
विधायक चंद्रमोहन