खौफनाक! सफेद ड्रम में टुकड़ों में मिली युवक की लाश; पंजाब में भयानक हैवानियत, सड़ चुके थे बॉडी पार्ट, मंजर देख दहल उठे लोग

Ludhiana Young Man Dead Body Chops Found in White Drum Crime News

Ludhiana Young Man Dead Body Chops Found in White Drum Crime News

Dead Body in Drum: मेरठ के नीले ड्रम का वाकया आप अब तक नहीं भूले होंगे। इस क्रूर हत्याकांड ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया था। जिसमें मुस्कान नाम एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति को काटकर ड्रम में पैक कर दिया था। यह मामला आज जहन में इसलिए ताजा हो गया है क्योंकि अब पंजाब के लुधियाना में सफेद ड्रम में एक युवक की लाश मिली है। युवक की लाश ड्रम में टुकड़ों में पैक थी। जिसने भी यह पूरा मंजर देखा, उसके होश फाख्ता हो गए। दिल-दिमाग दहल गया। मृतक की पहचान 30 साल के दविंदर के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और आगामी कार्रवाई कर रही है।

पत्नी के साथ रूह कंपाने वाली हैवानियत; पति ने बॉडी के टुकड़े-टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाले, वो हैवान बन गया, पुलिस के भी रोंगटे खड़े

दो दिन पहले मुंबई से आया था

मिली जानकारी के अनुसार, ड्रम में टुकड़ों में पाया गया दविंदर दो दिन पहले मुंबई से वापस लुधियाना आया था। वापस आने के बाद वह अपने दोस्तों से मिलने निकला था। लेकिन इसके बाद लौटा नहीं। जिसके बाद अब झाड़ियों में पड़े एक ड्रम में उसकी लाश पाई गई। दविंदर की यह केवल हत्या नहीं हुई है बल्कि हत्या में बेरहमियत की हर हद को पार कर दिया गया है। दविंदर को न सिर्फ जान से मारा गया बल्कि उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये गए। हत्या की इस तरह की वारदात को देखकर इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ludhiana Young Man Dead Body Chops Found in White Drum Crime News

बॉयफ्रेंड संग पति का गला दबाया, फिर सांप को बना दिया 'कातिल'; जहरीले वाइपर ने लाश को 10 बार डसा, पत्नी की कत्ल स्क्रिप्ट ने हिला दिया