Youth commits suicide by hanging after receiving suicide task from Pakistan

पाकिस्तान से आए सुसाइड टास्क पाकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान

Youth commits suicide by hanging after receiving suicide task from Pakistan

Youth commits suicide by hanging after receiving suicide task from Pakistan

Youth commits suicide by hanging after receiving suicide task from Pakistan- फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव नवादा कोह से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने पाकिस्तान से आए सुसाइड टास्क पाकर शनिवार तड़के दरवाजे के कुंडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे व्हाट्सऐप पर चैट के माध्यम से आत्महत्या के लिए उकसाया गया था। डबुआ थाना की पुलिस अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान गांव नवादा कोह निवासी 34 वर्षीय अरूण के रूप में हुई है। मृतक के भाई अनुज ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह दो भाई हैं। अरूण बड़ा था। वह गांव स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था। उसकी शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं। पत्नी अपने बच्चों के साथ गर्मी छुट्टी मनाने मायके गई हैं। शुक्रवार रात का खाना खाने के बाद अरूण अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उसकी मां की नींद खुली तो वह अरूण को उठाने गई। तभी देखा कि वह दरवाजे के पास औंधे मूंह गिरा पाया। यह देखकर मां ने परिवार वालों को नींद से उठाया और अरूण को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई अनुज ने पुलिस को बताया कि उसे बिस्तर पर अरूण का मोबाइल फोन मिला। उसकी जांच करने पर पाया कि अरूण किसी अनजान नंबर से किसी से व्हाट्सऐप पर चैट कर रहा था। चैट में आत्महत्या करने के लिए टास्क दिया गया था। उसमें आत्महत्या करने के तरीके भी बताए गए थे।

व्हाट्सऐप नम्बर पाकिस्तान के अंतराष्ट्रीय टेलीकॉम कोड से था

प्राथमिक दृष्टया में अभी तक यह माना जा रहा है कि वह व्हाट्सऐप नंबर पाकिस्तान के अंतराष्ट्रीय टेलीकॉम कोड से था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग के झांसे में फसकर युवक ने अपनी जीवनलीला ही समाप्त की है। पाकिस्तान में बैठा कोई शख्स उससे चैट पर बातें कर रहा था। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। साथ ही उसकी जांच साइबर सेल कराई जा रही है। डबुआ थाना में अनजान नंबर से चैटिंग करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच की जा रही है। उधर, अरुण की हुई अचानक मौत से परिजन एवं उसके दोस्त सदमे में हैं। वहीं, पुलिस के लिए यह उलझाने वालो मामला है।

--

पाकिस्तान में बैठकर रची गई साजिश

अरूण के साथ हुई इस घटना की पूरी साजिश के तार पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं। अरूण के दोस्तों ने बताया कि उसके फोन में नंबर पाकिस्तान के नाम से सेव था, जिससे उसके पास वीडियो कॉल आती थी और उसे अलग-2 तरह के टॉस्क दिए जाते थे।

 

डबुआ थाना प्रभारी विद्यासागर का कहना है कि जिस नंबर से फोन आता था, उसकी बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के दौरान सबसे  पहले यह पता लगाया जारहा है कि यह इंडिया से सर्कुलेट हो रहा था या इसमें किसी अन्य देश से तार जुड़े हैं। वीडियो कॉल में अरूण ने ऑनलाइन फांसी लगाई है और उनकी चैट भी मोबाइल में है। मोबाइल चैट से पता चलता है कि उनको अक्सर इस तरह के टॉस्क दिए जाते थे।