वाई पूरन कुमार केस: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा डीजीपी कपूर, IPS ने सुसाइड नोट में लगाए थे गंभीर आरोप

वाई पूरन कुमार केस: लंबी छुट्टी पर भेजे गए हरियाणा डीजीपी कपूर, IPS ने सुसाइड नोट में लगाए थे गंभीर आरोप

Big Action On Haryana DGP

Big Action On Haryana DGP

चंडीगढ़: Big Action On Haryana DGP: आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है. इससे पहले हरियाणा सरकार ने रोहतक के तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारणिया को भी उनके पद से हटा दिया था. बता दें कि परिवार दोनों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा है. 7 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी डेडबॉडी की पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है. पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में खुद को गोली मारकर सुसाइड किया था. उन्होंने 8 पेज के सुसाइड नोट में DGP और SP समेत 15 अधिकारियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए थे.

राहुल गांधी और चिराग पासवान का दौरा: आज कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी डेढ़ बजे शोक जताने आएंगे. दोनों नेताओं का ये दौरा इस मामले को और गर्माने की संभावना है. दूसरी ओर, अनुसूचित समाज की 31 सदस्यीय कमेटी ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जो आज खत्म हो रहा है. कमेटी ने आरोपियों पर कार्रवाई ना होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

महापंचायत और SIT की जांच: पूरन कुमार के परिवार और अनुसूचित समाज की कमेटी ने 12 अक्टूबर को चंडीगढ़ के गुरु रविदास गुरुद्वारे में महापंचायत की थी. इसमें DGP और SP की गिरफ्तारी की मांग उठी. चंडीगढ़ पुलिस ने इस मामले में SIT बनाई है, जिसके प्रमुख IG पुष्पेंद्र कुमार हैं. SIT ने रोहतक पहुंचकर गनमैन सुशील कुमार के केस की जांच शुरू की है. अमनीत ने FIR में कमजोर धाराओं पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद SC/ST एक्ट की धारा को और मजबूत किया गया.

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा रद्द, अठावले की मुलाकात: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 17 अक्टूबर को सोनीपत में प्रस्तावित PM के दौरे के रद्द होने के बाद अपना दिल्ली दौरा भी रद्द कर दिया. सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की और फिर CM सैनी के साथ 40 मिनट तक चर्चा की. अठावले ने कहा कि CM ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमॉर्टम के बाद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी. इस बीच, पूरन कुमार की डेडबॉडी को PGI शिफ्ट करने पर परिवार ने प्रशासन पर जबरदस्ती का आरोप लगाया.