इजरायल की राजधानी यरुशलम में भीषण आतंकी हमला, हमलावर ने बस स्टॉप पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 5 की मौत

Attack At Jerusalem Bus Stop

Attack At Jerusalem Bus Stop

यरुशलम: Attack At Jerusalem Bus Stop: इजराइल के यरुशलम में सोमवार को बस स्टॉप पर हुए गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 15 लोग घायल हुए हैं. उनमें से 6 की हालत नाजुक बनी हुई है.

पैरामेडिक्स ने बताया कि उत्तरी यरुशलम के एक व्यस्त चौराहे पर स्थित बस स्टॉप पर दो हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 5 लोग मारे गए. पैरामेडिक्स ने बताया कि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर है.

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोगों को गोली मारी. वहीं इजराइली मीडिया ने बताया कि हमलावर एक बस में भी चढ़े और अंदर गोलीबारी की.

घटना शुरू होते ही पुलिस, एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने हमलावरों को गोली मार दी. इसके बाद हमला रुक गया. वहीं हमलावरों की स्थिति या उनकी पहचान को लेकर पुलिस ने अपना कोई जवाब नहीं दिया.

ये गोलीबारी यरुशलेम के उत्तरी प्रवेश द्वार पर एक प्रमुख चौराहे पर हुई. जो पूर्वी यरुशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर है.

हमले के फुटेज में सुबह के व्यस्त समय में व्यस्त चौराहे पर एक बस स्टॉप से ​​दर्जनों लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे पैरामेडिक्स ने बताया कि इलाका अफरा-तफरी में था. वहां टूटे हुए शीशे से जमीन ढक सी गई थी. कुछ लोग घायल थे. कुछ लोग बेहोश सड़क पर पड़े थे. ये नजारा उस बस स्टॉप के पास के फुटपाथ का था. वहीं फिलिस्तीनी उग्रवादी समूहों की ओर से हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.

गौर करें तो गाजा में युद्ध ने इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट और इजराइल दोनों में हिंसा में वृद्धि की है. फ़िलिस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल और पश्चिमी तट में इजराइलियों पर हमला करके उन्हें मार डाला है. वहीं फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा में भी वृद्धि हुई है.

हालांकि इजराइल में पिछले कुछ महीनों में छिटपुट हमले हुए हैं, लेकिन आखिरी घातक सामूहिक गोलीबारी का हमला अक्टूबर 2024 में हुआ था, जब वेस्ट बैंक के दो फिलिस्तीनियों ने तेल अवीव क्षेत्र में एक प्रमुख बुलेवार्ड और लाइट रेल स्टेशन पर गोलीबारी की थी. जिसमें 7 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. हमास की सैन्य शाखा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

पुलिस के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों ने तेल अवीव के जाफा इलाके में गोलीबारी की. इसमें एक स्टेशन पर रुकी हुई यात्रियों से भरी लाइट रेल गाड़ी पर सीधी गोली चलाना भी शामिल था.

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध शुरू होने और जुलाई 2025 के बीच इजराइल या वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों द्वारा कम से कम 49 इजराइली मारे गए. उस दौरान, इजराइली सेना और नागरिकों ने इजराइल और वेस्ट बैंक में कम से कम 968 फिलिस्तीनियों को मार डाला.