Panchkula Ghaggar River: पंचकूला के पास घग्गर में 2 बच्चों के बहने की खबर; हादसे से मौके पर हड़कंप, नदी जबरदस्त उफान पर

पंचकूला के पास घग्गर में 2 बच्चों के बहने की खबर; हादसे से मौके पर हड़कंप, नदी जबरदस्त उफान पर, कई इलाकों में बाढ़ का पानी भरा

Panchkula Two Children Drowned in Ghaggar River Breaking News

Panchkula Two Children Drowned in Ghaggar River Breaking News

Panchkula Ghaggar River: पंचकूला के पास घग्गर नदी से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि, घग्गर में 2 बच्चे बह गए हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत-बचाव का कार्य किया जा रहा है। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह हादसा कैसे हुआ और दोनों बच्चे नदी में कैसे बह गए?

हैरानी की बात ये है कि जब घग्गर नदी में तेज बहाव और जबरदस्त उफान के चलते प्रशासन ने नदी के आसपास आने पर रोक लगाई हुई है तो ये बच्चे नदी तक कैसे पहुंचे। क्या ये पानी में उतरकर खिलावाड़ कर रहे थे या पैर फिसलने से नदी में जा गिरे। यह जांच का विषय है। लेकिन यह हादसा प्रशासन के आदेश की पालना सुनिश्चित करने को लेकर बड़े सवाल खड़े करता है।

कई इलाकों में घग्गर का पानी भरा

घग्गर नदी में तेज बहाव और जबरदस्त उफान के चलते पंचकूला प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर है। घग्गर में बढ़ते जलस्तर को देख प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को घग्गर नदी से दूरी बनाए रखने की हिदायत जारी की थी। वहीं घग्गर के आसपास के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित किया गया है। घग्गर के उफान पर आने से पंचकूला के साथ-साथ सिरसा, पटियाला और डेराबस्सी और राजस्थान के कई इलाकों में पानी भर गया है।

इस खबर को लेकर अधिक जानकारी जुटाई जा रही है, खबर जल्द ही अपडेट की जाएगी।